दुकानों पर बाल मजदूरी कर रहे नौ बच्चों को छुड़ाया
गुरुग्राम, 13 अप्रैल ()। मिलेनियम सिटी में बाल मजदूरी रोकने के लिए संस्थाओं और एनजीओ द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
गुरुग्राम, 13 अप्रैल मिलेनियम सिटी में बाल मजदूरी रोकने के लिए संस्थाओं और एनजीओ द्वारा
अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत मंगलवार को बचपन बचाओ आंदोलन और कई एनजीओ ने
मिलकर भीम नगर स्थित ऑटो मार्केट में निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान टीम को कई दुकानों पर बच्चे
पढ़ाई की उम्र में बाल मजदूरी करते हुए मिले। टीम ने नौ बच्चों को रेस्क्यू किया।
सभी बच्चों की उम्र 14 से 17
साल के बीच है। बच्चे दुकानों पर बीत के काफी समय से काम कर रहे थे।
टीम ने दुकानदारों के खिलाफ सिटी
थाने में मामला दर्ज करवाया।
बचपन बचाओ आंदोलन के राज्य समन्वयक पुनीत शर्मा ने बताया कि सभी बच्चों को बाल कल्याण परिषद को
सौंप दिया गया था। सभी बच्चों को परिषद ने उनके परिजनों से संपर्क कर घर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि
बच्चों से पूछताछ में सामने आया कि दुकानदार दस घंटे से 12 घंटे तक काम करवाते है। जबकि बच्चों से काम
नहीं करवाया जा सकता है। इसके अलावा वह उनको सिर्फ साढ़े तीन हजार से पांच हजार रुपये तक देते है। इसके
अलावा बच्चों को काम सिखाया जाता है। जिले में बुधवार को भी अभियान चलाया जा रहा है,ताकि बाल मजदूरी
को रोका जा सके।
पुनीत शर्मा ने बताया दुकानदारों को भी जागरूक किया जा रहा है। ताकि वह बच्चों को अपनी दुकानों पर काम
करने के लिए रखें। अभिभावकों सहित सभी की भागीदारी से ही बाल मजदूरी को रोका जा सकता है। ऐसे में सभी
को जिम्मेदारी निभाते हुए बच्चों को काम करवा कर बचपन नहीं छिने।