जनपद में भूगर्भ जल संरक्षण के उद्देश्य से 16 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक भूगर्भ जल सप्ताह मनाया जा रहा है

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में एवं जिला भूगर्भ जल अधिकारी अंकिता राय के नेतृत्व में जनपद में भूगर्भ जल संरक्षण के उद्देश्य से 16 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक भूगर्भ जल सप्ताह मनाया जा रहा है

जनपद में भूगर्भ जल संरक्षण के उद्देश्य से 16 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक भूगर्भ जल सप्ताह मनाया जा रहा है

भूगर्भ जल संरक्षण हेतु जनपद में 16 से 22 जुलाई 2024 तक मनाया जाएगा भूगर्भ जल सप्ताह

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में एवं जिला भूगर्भ जल अधिकारी अंकिता राय के नेतृत्व में जनपद में भूगर्भ जल संरक्षण के उद्देश्य से 16 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक भूगर्भ जल सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला भूगर्भ जल विभाग द्वारा कंपोजिट विद्यालय लखनावली में भूगर्भ जल सप्ताह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह द्वारा किया गया एवं जन जागरूकता के उद्देश्य से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना भी किया गया, जिसमें कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण, छात्र-छात्राओं एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


       इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गिरते भूजल स्तर को ध्यान में रखते हुए भूगर्भ जल संपदा के महत्व के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए एवं भूगर्भ जल को संरक्षित करने के उद्देश्य से भूगर्भ जल सप्ताह का आयोजन जनपद में 16 से 22 जुलाई 2024 तक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को जल के संरक्षण, संचयन एवं संवर्धन तथा विवेकपूर्ण उपयोग में पूर्ण सहयोग देते हुए भूमिगत जल को रिचार्ज करने में अपना-अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। हमें जल का पूर्ण उपयोग करने के लिए मग और बाल्टी के सहयोग से अपने दिनचर्या के कार्य करने चाहिए, जिस प्रकार हम अपने फोन को रिचार्ज कर तभी उसका उपयोग कर पाते हैं। इसी प्रकार भूमिगत जल का सदुपयोग करते हुए वर्षा जल के द्वारा भूमिगत जल को रिचार्ज भी करना होता है। हम सभी को छोटे-छोटे प्रयासों से पानी के कण-कण को बचाकर आने वाली पीढ़ी के लिए जल को संरक्षित करना है।

पशु या गाड़ियों की साफ-सफाई में सीधे समर्सिबल के प्रयोग से बचें, अपने आसपास की नालियों को साफ कर, उसमें बहने वाले पानी को तालाब तक पहुंचाने का प्रयास करें ताकि भूमिगत जल को बचाया जा सके।