दुकानदार के सिम को पोर्ट कराकर नौ लाख की धोखाधड़ी
साइबर क्राइम थाना नोएडा पुलिस ने एक शख्स के सिम को पोर्टकराने के बाद यूपीआई लॉगिन करके नौ लाख रुपए की धोखाधड़ी
Noida, साइबर क्राइम थाना नोएडा पुलिस ने एक शख्स के सिम को पोर्टकराने के बाद यूपीआई लॉगिन करके नौ लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले को यूपी के बदायूं सेगिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सेक्टर-36 साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया गयाथा। इसमें कहा गया कि उसके बैंक खातों से 9.15 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई।
मामले में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले साल 12अगस्त को पीड़ित के ग्रेटर नोएडा में राशन की दुकान पर जाकर कॉल करने के नाम पर मोबाइललिया और सिम पोर्ट की रिक्वेस्ट कर दी। इसके बाद पोर्ट रिक्वेस्ट से आए नंबर को नोट किया।फिर, दूसरी कंपनी का सिम कार्ड ले लिया। आरोपी ने 12 से 14 अगस्त 2023 तक पीड़ित कीयूपीआई को अपने मोबाइल पर लॉगिन कर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया।