डीसीपी सेंट्रल नोएडा व्यापरी बन्धुओं के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी द्वारा एसीपी तृतीय सेन्ट्रल नोएडा बी0एस0 वीर कुमार के साथ पुलिस ऑफिस सूरजपुर में सेंट्रल नोएडा जोन के व्यापरी बन्धुओं के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा  व्यापरी बन्धुओं के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई

डीसीपी सेंट्रल नोएडा  व्यापरी बन्धुओं के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई

नोएडा (आज का मुद्दा, मुकेश गुप्ता, संवाददाता )

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी द्वारा एसीपी तृतीय सेन्ट्रल नोएडा बी0एस0 वीर कुमार के साथ पुलिस ऑफिस सूरजपुर में सेंट्रल नोएडा जोन के व्यापरी बन्धुओं के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा इकाई के चेयरमैन नरेश कुच्छल की अध्यक्षता में व्यापारियों  की समस्याओं को त्वरित ढंग से उठाया गया तथा समाधान करने व सुरक्षा एवं सहयोग की मांग की गई।


प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष रामअवतार सिंह व वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी ने बैठक में व्यापारियों की कई समस्याओं को उठाया जिसमेंमामूरा मार्केट में कोई भी पार्किंग न होने तथा ग्राहक द्वारा सड़क पर गाड़ी पार्क कर यातायात को बाधित करने का आरोप लगाया।साथ ही कहा,  छजारसी पुश्ते पर एसजेएम हॉस्पिटल से छजारसी गोल चक्कर की तरफ चलकर कोई यू टर्न नहीं है, जिसके कारण उसे रास्ते पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है।  एनएच 9 से सेक्टर 63 में एसजेएम हॉस्पिटल के आगे चलकर कोई एंट्री नहीं होने के कारण हर समय जाम की स्थिति रहती है। इसीलिए शनि मंदिर के पास हाईवे से सीधे सेक्टर 63 में एंट्री बनाया जाना चाहिए।  


उन्होंने कहा, थाना सेक्टर 71 के सामने के यू टर्न पर सड़क की चौड़ाई और बढ़ाई जाए ताकि वहां लगने वाले जाम से पब्लिक को निजात मिल सके। साथ ही सभी मार्केट में जगह-जगह कैमरे लगाकर उनका उस क्षेत्र के थाने में कंट्रोल रूम बनाकर 24 घंटे निगरानी की जाए।उन्होंने कहा, चौकी क्षेत्र की पीसीआर का नंबर उस क्षेत्र में जगह-जगह अंकित कराया जाए। व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस दिए जाएं। रिकवरी वैन जो जनरेटर को ढोती है वह इमरजेंसी में जाती है, अतः उन पर नो एंट्री नहीं होनी चाहिए। शहर में चेन स्नेचिंग बढ़ गई है, अतः रात्रि को गस्त बढ़ाना जरूरी है।


 इस पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी व एसीपी तृतीय सेन्ट्रल नोएडा बी0एस0 वीर कुमार ने व्यापारी बन्धुओं को आश्वस्त किया कि भीड़भाड़ के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस का सहयोग किया जाएगा। साथ ही उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित पुलिस अधिकारी को आवश्यक निर्देश-दिये गये। साथ ही कहा कि पुलिस व्यापारियों के हित मे सैदेव तत्पर है।

इस मौके पर नरेश कुच्छल (चेयरमैन) राम अवतार सिंह (अध्यक्ष) मनोज भाटी (वरिष्ठ महामंत्री) दिनेश महावर (वरिष्ठ महामंत्री) ओमपाल शर्मा (उपाध्यक्ष) राजकुमार मनोज गोयल आदि शामिल रहे।