Greater noida रीलखा गांव में लगी भीषण आग
ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के रीलखा गांव में शुक्रवार को बड़ी घटना सामने आई। गांव के बाहरी छोर में अचानक आग लग गई।

Greater noida रीलखा गांव में लगी भीषण आग
ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के रीलखा गांव में शुक्रवार को बड़ी घटना सामने आई। गांव के बाहरी छोर में अचानक आग लग गई। इस आग की चपेट में आकर ग्रामीणों का करीब एक लाख रुपये का ईंधन जलकर राख हो गया।
ग्रामीण और किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना ने बताया कि ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। आग के बढ़ने पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना से ग्रामीणों को करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच जारी है।