डी.एम. व एस.पी. ने सावन काँवड़ मेले को लेकर सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग की
जीबाबाद/मडांवली : बिजनौर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कांवड़ रक्षक दल के सदस्यों का की श्रावण कांवड़ यात्रियों दूरदराज से आने वाले धर्मप्रेमियों को सम्मान एवं सेवाभाव से सुविधाएं उपलब्ध कराने और गंतव्य की ओर उनका मार्गदर्शन करने के दिए निर्देश और जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने श्रावण कावंड यात्रा को पूर्ण शांति,
नजीबाबाद/मडांवली : बिजनौर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कांवड़ रक्षक दल के सदस्यों का की श्रावण कांवड़ यात्रियों दूरदराज से आने वाले धर्मप्रेमियों को सम्मान एवं सेवाभाव से सुविधाएं उपलब्ध कराने और गंतव्य की ओर उनका मार्गदर्शन करने के दिए
निर्देश और जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने श्रावण कावंड यात्रा को पूर्ण शांति, सुविधा और सुरक्षा के साथ सम्पन्न कराने तथा पूर्ण तैयारी के साथ सभी आवश्यवक व्यवस्थाएं करने के साथ संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश और नीरज कुमार जादौन पुलिस
अधीक्षक बिजनौर ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थापित ढाबों और कांवड़ सेवा शिविरों में कार्यरत कर्मचारियों को पहचान पत्र जारी करने
, खाद्य सामग्री की रेट लिस्ट लगाने तथा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की समय समय पर जांच सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
आपको बता दें जनपद बिजनौर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और नीरज कुमार जादौन पुलिस अधीक्षक बिजनौर ने मोटा महादेव मंदिर परिसर में एक सावन कावड़ मेला को देखते हुए जनपद के सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी श्रावण
कांवड़ यात्रा को परम्परागत रूप से सुरक्षात्मक, सुविधाजनक एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सड़क से सम्बन्धित सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि श्रावण कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले कांवड़ यात्रियों
के गुजरने वाली सड़कों पर गड्डा नहीं मिलना चाहिए और न ही सड़क पर पानी एवं गंदगी पाई जानी चाहिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए
कि कांवड़ यात्रा गुंजरने वाले किसी स्थान पर भी बिजली के तार न तो लटके हुए पाए जाएं और न ही कोई खंबा झुकी हुई अवस्था में न पाया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान मोटा महादेव एवं भागूवाला चैक पोस्ट पर
अलग-अलग ऐम्बुलेंस की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें तथा मुख्य स्थानों पर चिकित्सकों की टीमें भी उपलब्ध रहें। श्रावण कांवड़ यात्रा को पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक एवं सुरक्षात्मक रूप सम्पन्न कराने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपने विचार
व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कांवड़ रक्षा दल के सदस्यों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि उन्हें कांवड़ यात्रियों की सेवा और उनके आतिथ्य सत्कार का सुअवसर मिला है
और दूरदराज से आने वाले धर्मप्रेमियों को सम्मान एवं सेवाभाव से सुविधाएं उपलब्ध कराने और गंतव्य की ओर उनका मार्गदर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि कांवड़ रक्षा दल के सदस्य बिना वर्दी के पुलिस और प्रशासन के सहयोगी के रूप में कांवड़ यात्रियों को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएंगे, इस पुण्य कार्य के लिए जिला प्रशासन आभारी हैं।
उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि कांवड़ यात्रियों की सेवा के मार्ग में आने वाली किसी भी समस्या के निदान के लिए जिला प्रशासन किसी भी समय पूरी तरह तत्पर है।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रियों के आवागमन के रास्ते में पड़ने वाले पड़ावों की जानकारी, कावंड यात्रा में लगने वाले पुलिस बल,
रुट डायवर्जन की तैयारियों की समीक्षा यात्रा प्रारम्भ होने के पूर्व ही सुनिश्चित कर लें जिससे यात्रा के समय कोई दिक्कत आने की संभावनाएं न रहने पाए ।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिव मंदिरों, शिवालयों, देव मंदिरों, यात्रा मार्गों सहित ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए और पूर्व से ही यात्रा मार्गों पर स्ट्रीट लाइट व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और संवेदनशील
स्थलों पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, कांवड़ियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा और विश्राम आदि सुविधाऐं तैयारियां बेहतर स्थिति में बनाए रखें।
उन्होंने बताया कि श्रावण कावंड यात्रा को पूर्ण शांति और सुरक्षा के साथ सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यवक तैयारियां करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश निर्गत कर दिए गए हैं।
उन्होंने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि शिवरात्रि के दृष्टिगत मोटा महादेव सहित सभी मार्गों विशेष रूप से कांवड़ यात्रियों के गुजरने वाले मुख्य मार्ग की मरम्मत का कार्य पूरा कराना सुनिश्चित करें और सड़क के किनारे गडढों को
भी भरवायें। इसी प्रकार उन्होंने सभी अधिशासी नगर निकाय को निर्देश दिए कि मंन्दिरों एवं उसके आस-पास के स्थानों पर सफाई की समुचित व्यवस्था करें और सड़कों पर स्वच्छ पेयजल एंव मोबाईल शौचालयों की भी व्यवस्था करें। उन्होंने निर्देश दिए कि मोटा
महादेव मंदिर पर कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था की जाएगी और चौबीस घंटे एक-एक अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाएगी तथा कांवड़ यात्रा वाले मार्गाें तथा आसपास के पुलिस स्टेशनों पर स्वास्थ्य, नगर निकाय एवं विद्युत विभाग के कर्मचारियों को तैनात करें ताकि
किसी भी समय उनकी सेवाएं प्राप्त की जा सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रियों की सेवा के लिए स्थापित किए जाने शिवरों की अनुमति प्रक्रिया को सरल बनाएं
और अनुमति देने से पूर्व वहां की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लेते हुए अनुमति प्रदान करें। उन्होंने खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्री शिविरों तथा अन्य स्थानों में तैयार होने वाली सामग्री की चैकिंग करें और सुनिश्चित करें
कि खराब सामग्री सर्व न होने पाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी एंव ईमानदारी से करना सुनिश्चित करें और आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अपने कार्याें को अंजाम दें।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान असामाजिक तत्वों को सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाली अफवाहें रोकने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही यात्रा की आवाजाही
पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान 12 फीट से ज्यादा ऊंचाई वाले कांवड़, भाला, त्रिशूल और ऐसे किसी भी तरह का सामान रखने की अनुमति नहीं होगी, इसके साथ ही डीजे कंसोल पर अश्लील
गाने बजाने की भी अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त रखा जाए सिंगल यूज प्लास्टिक के साथ-साथ थर्माकोल के उपयोग पर भी प्रतिबंध है। उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों को कांवड़ यात्रा की सतत
निगरानी के निर्देश दिए ताकि यात्रा सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि यात्रा की गुजर जिन जिन जगहों से होगी उन क्षेत्रों के सभी अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें।