पंचकूला पर्पल फ्रॉग क्लब में पुलिस की रेड अवैध रुप से पिलाया जा रहा था फ्लेवर हुक्का

पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य द्वारा पंचकुला जिला में नशे पर रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया है।

पंचकूला पर्पल फ्रॉग क्लब में पुलिस की रेड अवैध रुप से पिलाया जा रहा था फ्लेवर हुक्का

पंचकूला पर्पल फ्रॉग क्लब में पुलिस की रेड अवैध रुप से पिलाया जा रहा था फ्लेवर हुक्का

पंचकूला ( शशि किरण अरोड़ा) - आज का मुद्दा--

पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य द्वारा  पंचकुला जिला में नशे पर रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया है। साथ ही नशा संबंधी मामलों में  सख्त कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए है। जिसके तहत सेक्टर 10  चौकी इन्चार्ज सब इंस्पेक्टर गुरपाल सिंह की अगुवाई में मुख्य सिपाही कुलदीप सिंह ने पंचकूला के सेक्टर 9 स्थित पर्पल फ्रॉग क्लब में 2 फरवरी देर रात छापामारी करते हुए अवैध हुक्के समेत अन्य सामान बरामद किया।

पुलिस को गुप्त सुत्रों से पंचकूला के सेक्टर 9 में अवैध हुक्का बार चलाये जाने की सूचना मिली। जिस पर चौकी इंचार्ज सेक्टर 10 सब इंस्पेक्टर गुरपाल सिंह ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापा मारा।  जहां क्लब स्टाफ द्वारा फ्लेवर हुक्का परोसा जा रहा था। जिसमें पुलिस ने मौके से  प्रमोद पुत्र स्व जवाहरलाल वासी चण्डीगढ़ व मुकेश कुमार पुत्र रामखेलावन वासी जिला उन्नाव उत्तरप्रेदश को काबू किया है। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे क्लब संचालक पारस के कहने पर हुक्का परोसते है।


 
  पुलिस ने तलाशी के दौरान 7 हुक्के, 7 चिलम, 7 पाइप व 5 पैकेट फ्लैवर तंबाकू बरामद किए है। जिस बारे पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाइसेंस व परमिट आदि पेश नहीं कर सकें।

इस मामलें में उक्त आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-5 में भारतीय न्याय संहिता की धारा 223(B), 271 व 272 के अलावा COTPA एक्ट की धारा 21 व 22 के तहत केस दर्ज किया है।