डीयू सभागार में अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस का आयोजन

नई दिल्ली, 23 मार्च । दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित शंकरलाल सभागार में अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

डीयू सभागार में अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस का आयोजन

नई दिल्ली, 23 मार्च  दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित शंकरलाल सभागार में अंतरराष्ट्रीय
गुर्जर दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन गुर्जर परिवार टीम की ओर से किया
गया। कार्यक्रम में दिल्ली, जयपुर, सहारनपुर, जम्मू, बूंदी समेत राजस्थान, उत्तर प्रदेश विभिन्न राज्यों से आए
गुर्जर समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया।

गुर्जर परिवार के सदस्य सतेंद्र नागर आर्यबन्धु के मुताबिक गुर्जर समुदाय
प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस बड़े धूमधाम से मनाता है।

इसी दिन सम्राट कनिष्क का राज्यारोहण हुआ था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और सांसद मलूक नागर ने कहा कि समाज शिक्षा और एकता के माध्यम से सही दिशा
में आगे बढ़ रहा है।

शिक्षा ही सफलता की सीढ़ी है। उन्होंने समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि वह गुर्जर
समाज के उद्यमियों के लिए ओबीसी कोटे से बैंक लोन, गुर्जर रेजीमेंट, जमीन अधिग्रहण, क्रीमी लेयर की लिमिट,


गुर्जर आरक्षण समेत अन्य मुद्दे संसद में उठाते रहेंगे। इतिहासकार सुशील भाटी ने गुर्जर समाज के गौरवशाली
इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कनिष्क काल व गुर्जर प्रतिहार काल के महानतम सम्राट मिहिरभोज के जीवनकाल


पर ऐतिहासिक तथ्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मोटिवेशनल वक्ता अमर चौधरी, खविंद्र चौधरी और शशि नागर
गुर्जर, परिवार वरिष्ठ सदस्य देवेंद्र खारी, महेंद्र कसाना,

मनोज नागर, एडवोकेट विकास विधूड़ी, सचिन पंवार, राजीव
मावी, शक्ति, मंगल कसाना विपिन खारी समेत अन्य मौजूद रहे।