दो समूहों में झड़प के बाद पटियाला में कर्फ्यू लगाया गया

पटियाला (पंजाब), 29 अप्रैल । पंजाब के पटियाला जिले में ‘‘खालिस्तान विरोधी मार्च’’ को लेकर दो समूहों में हुई

दो समूहों में झड़प के बाद पटियाला में कर्फ्यू लगाया गया

पटियाला (पंजाब), 29 अप्रैल  पंजाब के पटियाला जिले में ‘‘खालिस्तान विरोधी मार्च’’ को लेकर दो
समूहों में हुई झड़प में चार लोगों के घायल होने के बाद स्थानीय प्राधिकारियों ने शुक्रवार को 11 घंटे का कर्फ्यू
लगाने की घोषणा की है।


पटियाला की जिला मजिस्ट्रेट साक्षी साहनी द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, कर्फ्यू शुक्रवार शाम सात बजे से
शनिवार सुबह छह बजे तक लागू रहेगा।


इसमें कहा गया है कि शांति और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लि

ए यह कदम उठाया जा रहा
है। हालांकि, सभी आपात और आवश्यक सेवाओं को कर्फ्यू से छूट दी गयी है।


उल्लेखनीय है कि शहर में काली माता मंदिर के बाहर शिवसेना (बाल ठाकरे) नाम के संगठन और कुछ निहंग
समेत सिख कार्यकर्ताओं के एक समूह के सदस्यों के बीच झड़प के बाद तनाव व्याप्त हो गया।


उन्होंने नारेबाजी की और एक-दूसरे पर पथराव किया। घटना में एक पुलिसकर्मी समेत चार लोग घायल हो गए।