थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान अवैध हथियार के साथ हत्या करने के मकसद से घूम रहा एक बदमाश गिरफ्तार,

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य* *थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान अवैध हथियार के साथ हत्या करने के मकसद से घूम रहा एक बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 05 जिन्दा कारतूस व 01 अवैध चाकू बरामद।

 थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान अवैध हथियार के साथ हत्या करने के मकसद से घूम रहा एक बदमाश अफजल पुत्र जमील अहमद निवासी 6, आचार्य निकेतन मयूर विहार फेस-1, पटपडगंज, पूर्वी दिल्ली वर्तमान पता शनि बाजार, खोडा थाना खोडा, जनपद गाजियाबाद को थाना क्षेत्र के छोटा डी पार्क टी प्वाइंट सेक्टर-62, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त द्वारा गिरफ्तारी से बचने के प्रयास में पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नियत से फॉयर किया गया था जिसको पुलिस द्वारा पीछा करके गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 32 बोर मय 05 जिन्दा कारतूस 32 बोर व एक अवैध चाकू बरामद हुये है। अभियुक्त के 02 साथी फरार हो गये है जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है। 

विवरणः-*

अभियुक्त अफजल द्वारा बताया गया कि मैं व मेरे साथी अनुज यादव व लक्की जो भाग गये है तीनो दोस्त है। भागे दोनो अभियुक्त सीमापुरी दिल्ली में रहते है, पहले अफजल के साथ शनि बाजार खोडा में ही रहते थे। अनुज यादव का झगडा चार से पांच दिन पूर्व राहुल नाम के लडके से हुआ था जिसमें राहुल ने अनूज यादव को काफी मारा पीटा था उसी बात से नाराज होकर अनुज यादव ने मेरे व लक्की के साथ मिलकर राहुल की हत्या की योजना बनायी। राहुल जो कि खोडां शनि बाजार में रहता है आज अनूज यादव, मैं व लक्की हम तीनों लोग मिलकर राहुल की हत्या करने के लिये आये थे अनुज को सूचना मिली थी कि राहुल अपने कुछ रिश्तेदारो के साथ विशाल मेगा माटर्, लैबर चौक, खोडा के पास स्थित विशाल मेगा मार्ट खरीदारी करने के लिये आ रहा है। वह हमे राहुल के दोस्त के साथ लैबर चौक पर मिलता और हम तीनों लोग वही पर उसकी हत्या कर देते जिसके लियेें मैने यह तमंचा व चाकू रख रखा था अनुज यादव व लक्की के पास भी तमंचा था ये पूरी योजना अनूज यादव व हम लोगों ने मिलकर बनायी थी।

*अभियुक्त का विवरणः*

अफजल पुत्र जमील अहमद निवासी 6, आचार्य निकेतन मयूर विहार फेस-1 पटपडगंज पूर्वी दिल्ली व वर्तमान पता शनि बाजार, खोडा थाना खोडा, जनपद गाजियाबाद।

*फरार अभियुक्तों का विवरणः*

1. अनूज यादव निवासी सीमापुरी दिल्ली।
2. लक्की निवासी सीमापुरी दिल्ली।

*पंजीकृत अभियोग का विवरणः*

1.मु0अ0सं0 963/2021 धार 307  भादवि0  थाना सेक्टर-58, नोएडा। 
2.मु0अ0सं0 964/2021 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-58, नोएडा। 
3.मु0अ0सं0 965/2021 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-58, नोएडा।

*बरामदगी का विवरणः*

1.01 अवैध तमंचा 32 बोर मय 05 जिन्दा कारतूस 32 बोर
2.एक अवैध चाकू

*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतबुद्धनगर।*