ध्वनि प्रदूषण कर रहे 14 डीजे सीज

ग्रेटर नोएडा, 22 अप्रैल । ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गुरुवार की रात बारात चढ़त के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने वाले संचालकों के खिलाफ अभियान चलाया।

ध्वनि प्रदूषण कर रहे 14 डीजे सीज

ग्रेटर नोएडा, 22 अप्रैल ()। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गुरुवार की रात बारात चढ़त के दौरान तेज आवाज में
डीजे बजाने वाले संचालकों के खिलाफ अभियान चलाया।

इस दौरान 14 डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई
और उनके वाहन डीजे समेत सीज कर दिए गए।

पुलिस ने दो दिन पूर्व तेज आवाज में डीजे बजाने पर कार्रवाई की
चेतावनी देते हुए संचालकों को नोटिस जारी किए थे।


ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि न्यायालय द्वारा जारी ध्वनि प्रदूषण से संबंधी निर्देशों के
अनुपालन और शासन की गाइडलाइन के संबंध में गुरुवार की रात जांच की गई। इससे पहले पुलिस द्वारा सभी


धार्मिक संस्थानों, मैरिज होम मालिकों और डीजे संचालकों को नोटिस जारी किए थे। नोटिस तामील कराने के
बावजूद तेज आवाज में डीजे बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैला रहे और न्यायालय के निर्देशों का पालन न करने पर थाना


दादरी पुलिस द्वारा पांच, थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा दो, थाना दनकौर पुलिस द्वारा चार, थाना इकोटेक-3 पुलिस
द्वारा एक और थाना जेवर पुलिस द्वारा एक डीजे को मय वाहन सीज किया गया। पुलिस का यह अभियान
निरंतर जारी रहेगा।