थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा बच्चे का अपहरण करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा बच्चे का अपहरण करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 कार, 2400 रूपये नकद व एक एप्पल का मोबाइल फोन बरामद

थाना नालेजपार्क पुलिस को सूचना मिली कि एक डेढ़ साल के बच्चे का अपहरण हो गया। उक्त सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से जानकारी करके अभियुक्त रमाशंकर पांडे पुत्र कुशेश्वर पांडे निवासी रूपवास निकट धर्म पब्लिक स्कूल के पास थाना दादरी का पीछा करके बच्चे को 3 घंटे के अंदर एल जी गोल चक्कर के पास से मय कार यूपी 16 बीएल 0983, 2400 रूपये व एक मोबाइल एप्पल आई फोन के साथ बरामद कर लिया गया।
 
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
रामशंकर पाण्डेय पुत्र कुशेश्वर पाण्डेय निवासी भगवतीपुर थाना बैनीपट्टी जिला मधुबनी बिहार हाल पता ग्राम रूपवास धर्म पब्लिक स्कूल के पास थाना दादरी गौतमबुद्धनगर  

*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0स0- 116/2022 धारा 363 भादवि थाना नालेजपार्क ग्रे0 नो0 कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर   

*बरामदगीका विवरण-*
1. कार यूपी 16 बीएल 0983, 
2. 2400 रूपये 
3. एक मोबाइल एप्पल आई फोन

*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*