दो माह में शुरू हो जाएंगे एक्सप्रेस वे पर बन रहे दो अंडरपास

नोएडा, 05 मई )। नोएडा के नए विकसित किए जा रहे औद्योगिक संस्थागत और आवासीय सेक्टर सीधे हरियाणा के फरीदाबाद से जुड़ सकेंगे।

दो माह में शुरू हो जाएंगे एक्सप्रेस वे पर बन रहे दो अंडरपास

नोएडा, 05 मई ( नोएडा के नए विकसित किए जा रहे औद्योगिक संस्थागत और आवासीय सेक्टर सीधे
हरियाणा के फरीदाबाद से जुड़ सकेंगे।

इसमे अहम भूमिका नोएडा एक्सप्रेस वे पर 19.40 किमी पर बन रहा
अंडरपास की है।

यह अंडरपास आगे प्रस्तावित 75 मीटर चौड़ी सडक़ को जोड़ेगा। जिससे बेहतर कनेक्टिविटी
मिलेगी। अंडरपास जून में यातयात के लिए खोल दिया जाएगा।

इसके निर्माण में 45.87 करोड़ रुपए खर्च किए जा
रहे है। इसका 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।


नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे दिल्ली और नोएडा को यमुमा एक्सप्रेस वे से जोड़ता है। इस कारण यहां यातायात
का दबाव ज्यादा रहता है।

इस अंडरपास के पास निर्माण होने से सेक्टर-150, 149,148,153,151 एवं 152 के
लोगों को फायदा होगा।

इन सभी सेक्टरों औद्योगिक, संस्थागत और आवासीय गतिविधियां की जाएंगी। इसके
अलावा कोंडली, गढ़ी, समस्तीपुर, मोमनाथल, शफीपुर के ग्रामीणों को एक्सप्रेस वे और फरीदाबाद से सीधी


कनेक्टिविटी मिल जाएगी। जिससे आवाजाही में आसानी होगी। इसके अलावा एक्सप्रेस के 10.30 किमी पर एक
और अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है।

इस अंडरपास को 31 जुलाई तक खोल दिया जाएगा। इससे सेक्टर-
135, 136,137,142,167,168 के अलावा गढ़ी, शहदरा, वाजीदपुर,

मंगरौली और छपरौली के निवासियों को
एक्सप्रेस -वे से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

इसका 82 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है। इसक निर्माण में 45
करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है।