स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा "Run for Inclusion" का किया गया भव्य आयोजन

स्पेशल ओलंपिक भारत और हल्दीराम्स के सहयोग से नई दिल्ली के सेंट्रल सिविल सर्विस ग्राउंड, चाणक्यपुरी में "Run for Inclusion" का आयोजन किया गया। इस आयोजन में दिल्ली , नोएडा , ग़ाज़ियाबाद से 10,000 छात्रों ने भाग लिया,

स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा "Run for Inclusion" का किया गया भव्य आयोजन

Run for Inclusion

स्पेशल ओलंपिक भारत और हल्दीराम्स के सहयोग से नई दिल्ली के सेंट्रल सिविल सर्विस ग्राउंड, चाणक्यपुरी में "Run for Inclusion" का आयोजन किया गया। इस आयोजन में दिल्ली , नोएडा , ग़ाज़ियाबाद  से 10,000 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें उत्तर प्रदेश से 5000 छात्र विशेष रूप से शामिल हुए। यह आयोजन समाज में समावेशन और समानता का संदेश देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस दौड़ के साथ-साथ ज़ुम्बा और डीजे जैसी मनोरंजक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।


       मुख्य अतिथि के विचार


मुख्य अतिथि हर्ष मल्होत्रा (राज्य मंत्री, कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय) ने इस अवसर पर कहा, "समावेशन एक मजबूत और संगठित समाज की नींव है। इस दौड़ के माध्यम से हम न केवल स्पेशल आवश्यकता वाले बच्चों के प्रति समाज की सोच में परिवर्तन ला रहे हैं, बल्कि एक प्रेरणादायक संदेश भी दे रहे हैं।" विशिष्ट अतिथियों  में  बंसुरी स्वराज, मनोज तिवारी ने अपने उद्गार प्रकट करते हुए कहा कि, "इस प्रकार के आयोजन समाज में समावेशन और समानता के संदेश को फैलाते हैं। स्पेशल आवश्यकता वाले बच्चों के साथ इस आयोजन में शामिल होना हमारे लिए सम्मान की बात है।"


     स्पेशल ओलंपिक भारत की चेयरपर्सन डॉ. मल्लिका नड्डा ने इस आयोजन को एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा, "Run for Inclusion केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि एक आंदोलन है जो सभी को एकजुट करता है। आज यहां शामिल हर बच्चा और हर प्रतिभागी इस आंदोलन का हिस्सा बनकर समाज में बदलाव का वाहक बन रहा है।" स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मुकेश शुक्ला ने कहा की  "हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर स्पेशल आवश्यकता वाले बच्चे को समाज में आत्म-सम्मान और गरिमा का स्थान मिले।"


      प्रतिभागियों का अनुभव


प्रतिभागियों ने इस आयोजन को बेहद प्रेरणादायक बताया। लखनऊ के छात्र रोहन मिश्रा ने कहा, "यह दौड़ मेरे जीवन का एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। यहाँ हर किसी को समान अवसर मिला है और इस दौड़ ने हमें दिखाया कि हम सब मिलकर कुछ भी कर सकते हैं।"दिल्ली से आए एक स्पेशल आवश्यकता वाले बच्चे, आदित्य गुप्ता ने भी अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि "इस दौड़ में भाग लेना मेरे लिए गर्व की बात है।" आदित्य के माता-पिता, सीमा गुप्ता और विकास गुप्ता ने इस आयोजन के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "हमारे बच्चे को इस प्रकार का मंच प्रदान करने के लिए हम स्पेशल ओलंपिक भारत का हृदय से धन्यवाद करते हैं। यह उसके जीवन में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता का नया अध्याय जोड़ने में मदद करेगा।"


      इस आयोजन में स्पेशल ओलंपिक भारत के महासचिव डॉ. डी.जी. चौधरी और नेशनल स्पोर्ट्स डायरेक्टर एकता झा , हरप्रीत सिंह व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी भी उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों, गणमान्य अतिथियों और अभिभावकों का आभार प्रकट किया।