राजधानी की हवा 53 दिन बाद हुई साफ
नई दिल्ली, 05 मई (राजधानी दिल्ली की हवा गुरुवार को 53 दिन बाद साफ श्रेणी में पहुंची है। एक दिन पहले हुई बारिश के चलते वातावरण में मौजूद धूलकण काफी हद तक बैठ गए हैं।

नई दिल्ली, 05 मई । राजधानी दिल्ली की हवा गुरुवार को 53 दिन बाद साफ श्रेणी में पहुंची है। एक
दिन पहले हुई बारिश के चलते वातावरण में मौजूद धूलकण काफी हद तक बैठ गए हैं।
इसके चलते दिल्ली का
वायु गुणवत्ता सूचकांक 13 मार्च के बाद 200 अंक से नीचे आया है।
पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में हुई बारिश और ओलावृष्टि का प्रदूषण पर खासा असर
हुआ है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक गुरुवार के दिन दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 146 अंक पर
रहा
। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले यानी बुधवार को यह सूचकांक 269 अंक
पर था।
बारिश और ओलावृष्टि के चलते वायु गुणवत्ता में 123 अंकों का सुधार दर्ज किया गया। इससे पहले 13
मार्च को वायु गुणवत्ता सूचकांक 193 अंक पर रहा था।
इसके बाद से ही दिल्ली के लोगों को खराब हवा में सांस
लेनी पड़ रही थी।
आमतौर पर दिल्ली में मार्च और अप्रैल के महीने में प्रदूषण का स्तर कम हो जाता है। लेकिन
इस बार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की कमी के चलते दिल्ली के लोगों को सामान्य से ज्यादा प्रदूषण का सामना
करना पड़ा है।
146 अंक पर रहा गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक
269 अंक था वायु गुणवत्ता सूचकांक बुधवार को
यहां की हवा अब भी खराब
डीटीयू 365
जहांगीरपुरी 225
नरेला 231