नोएडा मीडिया क्ल्ब के ईगल पैनल को मिला शहर के समाजसेवियों का समर्थननोएडा मीडिया क्ल्ब के ईगल पैनल को मिला शहर के समाजसेवियों का समर्थन

नोएडा मीडिया क्लब कम्पाउंड  में ईगल पैनल की चाय पर चर्चा आज 12.30 पर नोएडा मीडिया क्लब के चुनाव में ईगल पैनल की तरफ से चुनाव लड रहे कुलदीप कुमार ने बताया कि 16 जनवरी को मीडिया क्लब के सभी सदस्यों को चाय पर चर्चा के लिए नोएडा मीडिया क्लब में आमत्रित किया है जिससे पत्राकारों में आपसी प्यार बढे और चर्चा पर भी बल दिया जाये। उन्होने सभी सम्मानित सदस्यों से अपील की है कि ज्यादा से ज्याद संख्या में पहुॅचे और विचार विमर्श करे।

नोएडा मीडिया क्ल्ब के ईगल पैनल को मिला शहर के समाजसेवियों का समर्थननोएडा मीडिया क्ल्ब के ईगल पैनल को मिला शहर के समाजसेवियों का समर्थन

नोएडा मीडिया क्ल्ब के ईगल पैनल को मिला शहर के समाजसेवियों का समर्थन
समाज सेवियों ने अपने अपने तरीके से किया प्रचार प्रारंभ
नोएडा मीडिया क्लब बदलाब की नीतियों और विकास के मुद्दे पर चुनावी मैदान में
किसी भी कीमत पर नहीं कि जायेगी किसी भी पत्रकार साथी की अनदेखी, क्लब के निष्कृय सदस्यों के स्थान पर आयेगे शहर में पत्राकारिता कर रहे पत्रकारः दानिश अजीज
हम मेंबरशिप का खोलेगे रास्ता और हम पर निगरानी रखने के लिए बनायेगे एक निगरानी कमेटीः अमित चौधरी


नोएडा। नोएडा मीडिया क्लब में बदलाव और क्लब के सदस्यों की घोर नाराजगी के चलते क्लब के सदस्यों द्वारा गठित चुनावी कमेटी ईगल ग्रुप ने चुनावी संपर्क अभियान में तेजी लाते हुए शहर के विभिन्न संस्थानों में संपर्क किया। सभी संस्थानों ने बदलाब के लिए खडे किए इस पैनल के लिए शुभकामनाएं और जीत के लिए अपना समर्थन दिया जिससे सभी सदस्यों को मनोबल बढा जिससे तीन साल से क्लब पर जमे ग्रुप को हटाने के लिए उर्जा का संचार हुआ। 
ईगल पैनल की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में जमे दानिश अजीज ने सभी मीडिया संस्थानों का तहदिल से ध्न्यवाद किया तथा मिले समर्थन को उर्जा बनाकर आगे जनसंपर्क किया। दनिश अजीज ने बताया किं ईगल पैनल को शहर के समाजसेवी संस्थाओं और समाजसेवियों ने भरपूर समर्थन दिया है जो अपने अपने  तरीके से विडियों जारी करके ईगल पैनल का समर्थन कर रहे है तथा उनके संपर्क में रहे पत्रकार साथियों से भी वो ईगल पैनल को विजयी बनाने की अपील करे है।
वहीं ईगल पैनल की तरफ से महासचिव का चुनाव लड रहे अमित चौधरी ने कहा कि ईगल पैनल शहर के पत्रकारों की कसौटी पर खरा उतरेगा। चुनाव जीतने के बाद प्रत्येक सदस्य अध्यक्ष और महासचिव होगा। हमारा मकसद शहर में प्यार और आपसी व्यवहार बढाना है जिसके लिए हम शहर के पत्राकारों को क्लब से जोडने का काम करेगें तथा जो निष्कृय सदस्य है या शहर से दूर चले गये है और शहर की पत्रकारिता से उनका कोई रिश्ता नहीं है उनको हटा का शहर में सक्रय पत्रकारों को स्थान देगे। 
इस अवसर पर उपाध्यक्ष का चुनाव लड रहे जे पी सिंह ने कहा कि नोएडा शहर के पत्रकारों को लाभांवित करने के लिए क्लब की स्थापना की गई मगर निवर्तमान कमेटी ने मीडिया क्लब के सदस्यों के लिए अर्जित पैसों का सदा दुरूपयोग किया है, क्या शहर में अच्छे पत्रकार नहीं थे जो दूसरे शहरों को एवार्ड के नाम पर खैरात दे दी , क्या इसका फैसला कभी महा सभा बुला कर लिया गया। पूर्व में क्लब चंद लोगों के कहने पर चल रहा था मगर अब यह कतई बर्दाश्त के बहार है।
मिल रहे समर्थन के लिए चुनाव लड रहे सभी पत्राकारों ने ध्न्यवाद दिया और सदस्यों से संपर्क करके पूर्ण समर्थन के लिए कमर कस कर मैदान में डटने की बात कही। 


नोएडा मीडिया क्लब कम्पाउंड  में ईगल पैनल की चाय पर चर्चा आज 12.30 पर
नोएडा मीडिया क्लब के चुनाव में ईगल पैनल की तरफ से चुनाव लड रहे कुलदीप कुमार ने बताया कि 16 जनवरी को मीडिया क्लब के सभी सदस्यों को चाय पर चर्चा के लिए नोएडा मीडिया क्लब में आमत्रित किया है जिससे पत्राकारों में आपसी प्यार बढे और चर्चा पर भी बल दिया जाये। उन्होने सभी सम्मानित सदस्यों से अपील की है कि ज्यादा से ज्याद संख्या में पहुॅचे और विचार विमर्श करे।