नगला बिहारी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की हुई मौत एक गंभीर रूप घायल

नगला बिहारी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की हुई मौत एक गंभीर घायल पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए, मृतक के शव को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों की घोर लापरवाही आयी सामने,

नगला बिहारी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की हुई मौत एक गंभीर घायल पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए, मृतक के शव को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों की घोर लापरवाही आयी सामने, मृतक के शव को स्वयं परिजन ही बैग में पैक करते नजर आये।

आपको बतादें रतन सिंह और विजेंद्र सिंह निवासी गोपालपुर थाना हसायन जरेरा की तरफ से बाइक द्वारा वापस अपने गांव जा रहे थे। जब वह नगला बिहारी के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन में उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे बिजेंदर पुत्र जवाहरलाल व रतन सिंह घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे राहगीरो के द्वारा तत्काल दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने विजेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया।

वहीं दुर्घटना की सूचना पर परिजन भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। वही बिजेंद्र सिंह की मौत के बाद स्वास्थ्य कर्मियों की घोर लापरवाही सामने आई है। मृतक का शव काफी देर तक जमीन पर ही पड़ा रहा। जब मीडिया कर्मियों का कैमरा चमका तो स्वास्थ्य कर्मियों में अफरा तफरी मच गई और आनन फानन में उसे उठाकर  स्ट्रेचर पर रखा  परिजनों को शव पैक करने का बैग दे दिया। परिजन अपने आप ही मृतक के शव को बैग में पैक करते नजर आए।

जबकि यह काम स्वास्थ्य विभाग और पुलिस कर्मियों को करना था। सिकंदरा राऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अक्सर कर स्वास्थ्य कर्मियों की ऐसी लापरवाहियां देखने को मिल जाती है। गत वर्ष भी यहां इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक नजारा देखने को मिला था जब कई घंटे तक एक मृतक का शव जमीन पर पड़ा रहा था। जिसमें भी स्वास्थ्य विभाग की काफी छीछालेदर भी हुई थी। लेकिन उस घटना से सिकंदरा राऊ स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा कोई सबक नहीं लिया गया है। परिजनों के द्वारा स्वयं ही मृतक के शव को बैग में स्वयं पैक करना स्वास्थ्य कर्मियों की घोर लापरवाही को दर्शाता है।

अब देखना यह होगा की हाथरस स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी सिकंदरा राऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इन गैर जिम्मेदार कर्मियों पर क्या कार्रवाई करते हैं या पूर्व की घटना की तरह मामला जांच के नाम पर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।