नगर पंचायत की खुली पोल

हाथरस सासनी नगर पंचायत द्वारा सही तरीके से सफाई कार्र न कराए जाने के कारण नालियों का पानी थोडी सी बरसात में सडक पर आ जाता है

नगर पंचायत की खुली पोल

सासनी: बारिश के पानी से जल निकासी अवरुद्ध, नगर पंचायत की खुली पोल 

हाथरस सासनी नगर पंचायत द्वारा सही तरीके से सफाई कार्र न कराए जाने के कारण नालियों का पानी थोडी सी बरसात में सडक पर आ जाता है जो कई बीमारियों को जन्म दे सकता है। नगर निवासियों ने कस्बा की नालियों की सफाई हेतु मांग की है।


 बता दें कि हल्की वर्षा के कारण नालियों का पानी सडक पर आ गया। इसी गंदे पानी में होकर स्कूली बच्चों को निकलना पड़ा। लोगों का कहना है कि यदि नगर में भली प्रकार से सफाई कार्र नहीं किया गया तो बरसात के कारण जल्द ही घातक बीमारियों जन्म ले लेंगी और लोगों बीमारियों से बचने के लिए भारी खर्च भी करना पड सकता है। लोगों ने बताया कि नगर में सफाई हेतु कई बार शिकायत की गई हैं मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

यदि सफाई कार्र शीघ्र अतिशीघ्र नहीं कराया गया तो नगर में महामारी फैलने से कोई नहीं रोक सकता।