प्रतिज्ञा यात्रा के साथ महानगर कांग्रेस ने मनाया किसान विजय दिवस, कैंडल मार्च निकालकर दिया शहीद किसानों को श्रद्धांजलि
अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह डीपी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसजन से साथ लखनऊ की सभी विधानसभा में आज के दिन को किसान विजय दिवस के रूप में मनाते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं सरोजिनीनगर विधानसभा में चुंगी हिन्दनगर से मध्य विधानसभा में भैरव
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी व प्रदेश अध्यक्ष मा० अजय कुमार लल्लू जी के निर्देश पर "भाजपा भगाओ-महंगाई हटाओ" प्रतिज्ञा यात्रा के अंतर्गत आज दिनांक:20-नवंबर-2021 दिन: शनिवार, प्रतिज्ञा यात्रा के सातवें दिन आज महानगर कांग्रेस कमेटी लखनऊ(उत्तरी) अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव अज्जू एवं लखनऊ(दक्षिणी) अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह डीपी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसजन से साथ लखनऊ की सभी विधानसभा में आज के दिन को किसान विजय दिवस के रूप में मनाते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं सरोजिनीनगर विधानसभा में चुंगी हिन्दनगर से मध्य विधानसभा में भैरव मंदिर कैसरबाग से, पूर्वी विधानसभा में pnb चौराहा विकासनगर से, उत्तर विधानसभा में पहाड़पुर चौराहा जानकीपुरम से, पश्चिम विधानसभा में झड़ियन तालाब अम्बरगंज से और कैंट विधानसभा में गढ़ी कनौरा तालकटोरा से प्रतिज्ञा यात्रा निकली गयी जो अंत में सभी ने शाम को मोमबत्ती जलाकर शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी।
किसान विजय दिवस के अवसर पर दोनों अध्यक्ष ने कहा कि जिसप्रकार देर-सवेर देश के प्रधानमंत्री को देश से माफी मांगते हुए तीनों कृषि कानून वापस लिए हैं ठीक उसीप्रकार देश के प्रधानमंत्री को आम नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं की कीमतों को कम करने का काम करना चाहिए जिससे महँगाई का अंकुश लग सके। कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों के सम्मान की लड़ाई लड़ती आयी है जिसका नतीजा रहा कि सरकार को अपने निर्णय पर झुकना पड़ा। ये जीत शहीद किसानों को समर्पित है और यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि भी है। देश-प्रदेश मे अभी बहुत से मुद्दे बाकी है जिनपर सरकार को पुनःविचार करना पड़ेगा क्योंकि अभी जनता पर अभी महँगाई की मार लगातार बढ़ रही है।
इस मौके पर पंडित श्याम किशोर शुक्ला, वीरेन्द्र मदान,रविन्द्र गिरी, आलोक सिंह, रंजीत कुमार, उत्कर्ष द्विवेदी,अजय सिंह, अनुराग दीक्षित, बसंत लाल गुप्ता, मुसरफ इमाम, नूर मोहम्मद, उस्मान, के डी अवस्थी, जैनब हैदर, सुशीला शर्मा, रूबियाना रईस, नरेंद्र कश्यप, अनीस अख़्तर मोदी, मनोज तिवारी, रोशन, सय्यद हसन अब्बास, रईस अहमद, जमशेद रहमान, संदीप पोद्दार, विकास सक्सेना, दिनेश दुबे, सुरेंद्र पाल, सुशील त्रिपाठी सोनू,के डी अवस्थी,अनीस अख्तर, मो इरशाद, मो हाशिम, रोहित तिवारी, सहित सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
पवन श्रीवास्तव