स्वास्थ्य विभाग और समाजसेवी संगठन राष्ट्रीय मानव सेवा संगठन द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य कैंप

स्याना : आशीष कुमार ऊंचागांव ग्राम प्याना कलां में बुखार के बढ़ते मरीजों के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग और समाजसेवी संगठन राष्ट्रीय मानव सेवा संगठन के द्वारा गांव के अलग अलग स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर उपचार किया गया |

स्वास्थ्य विभाग और समाजसेवी संगठन राष्ट्रीय मानव सेवा संगठन द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य कैंप

स्याना : आशीष कुमार ऊंचागांव ग्राम प्याना कलां में बुखार के बढ़ते मरीजों के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग और समाजसेवी संगठन राष्ट्रीय मानव सेवा संगठन के द्वारा गांव के अलग अलग स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर उपचार किया गया | स्वास्थ्य विभाग की टीम के दस सीएचसो और बीस आशाओं की टीम ने घर-घर जाकर बीमार रोगियों से मिलकर उनको आवश्यक परामर्श दिया साथ ही गांव में घरों में कूलरों, पुराने बर्तनों और छतो पर जमा पानी में लार्वा को नष्ट कराया |

गांव में राष्ट्रीय मानव सेवा संगठन के सौजन्य से आर्यन हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा एक फ्री स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसका शुभारंभ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजा मलिक ने रीबन काटकर किया। जिसमें 450 रोगियों की फ्री जाँच कर फ्री दवाई वितरण की| इस कैम्प में संगठन के कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, डॉ हिर्देश कुमार, डॉ खालिद, काजल कुमारी, संगठन के जिलाध्यक्ष शकील अल्वी, स्याना अध्यक्ष चिंकू जाटव, इम्तियाज खान आदि मौजूद रहे |

गांव में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सुनील कुमार, अधीक्षक डा शलभ भारती,जिला सर्विलांस अधिकारी डा रमित कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी डा नजर अहमद, डा अब्दुल कलाम, दिनेश कुमार -बीपीएम, गिरेन्द्र राणा, राजेश कुमार, दुष्यन्त कुमार, कंचनलता,नवीन कुमार, छत्रपाल, भावना राणा, घनश्याम, लक्ष्य कुमार , सचिन राणा ,विमलेश आदि उपस्थित रहीं | ग्राम जरिया आलमपुर में  स्वास्थ्य विभाग की टीम के छह सीएचसो और 15 आशाओं  की टीम ने घर-घर जाकर बीमार रोगियों से मिलकर उनको आवश्यक परामर्श दिया साथ ही गांव में घरों में कूलरों, पुराने बर्तनों और छतो पर जमा पानी में लार्वा को नष्ट कराया | टीम में अंकुर,भगत सिंह, रोहित ,आयुषी यादव, निशा पाराशर, आयशा,हेमवती अफरोज ,शशि आदि उपस्थित रहीं |

इसके अलावा ग्राम दुलखरा में भी बुखार की सूचना प्राप्त होने पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया और कुल 145 मरीजों का उपचार किया गया | 22 मरीजों की रक्त की जाँच की गयी जिसमे एक रोगी मलेरिया पॉजिटिव पाया गया | जिसको उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया | डा राशीद खान, पल्लवी रावल,एकता पीटर,और भरत सिंह-एलटी की टीम ने स्वास्थ्य शिविर लगाया |

स्वास्थ्य विभाग बुखार पर नियंत्रण करने के लिए लगातार स्वास्थ्य शिविर लगाकर और घर घर जागरूकता कार्यक्रम चलाकर कार्य कर रहा है |