वेलेंटाइन वीक में फूलों के दाम चार गुना तक बढ़े
वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाएगा। इसको लेकर शहर के मॉल्स और बाजार पूरी तरह सजे हुए हैं। सड़क के किनारे फूल और गिफ्ट शॉप पर बड़ी संख्या
वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाएगा। इसको लेकर शहर के मॉल्स
और बाजार पूरी तरह सजे हुए हैं। सड़क के किनारे फूल और गिफ्ट शॉप पर बड़ी संख्या में लोग
खरीदारी कर रहे हैं।
वेलेंटाइन वीक में गुलाब के फूलों की मांग अधिक है। इनके दामों में चार गुना तक
इजाफा हुआ है। फेस-2 स्थित फूलों की मंडी से सोमवार को करीब 400 किलो से अधिक फूलों की बिक्री
हुई। इनमें सबसे अधिक गुलाब के फूल बिके। फूलों का कारोबार करने वाले पंकज बताते हैं कि उनके
पास 25 रंग के गुलाब हैं, सभी की क़ीमत अलग-अलग है। सबसे ज़्यादा मांग लाल गूलाब की है। गुलाब
का एक गुच्छा गुच्छा 280-300 रुपये में बिक रहा है। आम दिनों में यह 120-150 रुपये तक बेचा जाता
है। सेक्टर - 62 स्थित गुलाब का स्टॉल लगाने वाले गौरव ने बताया कि वैसे तो गुलाब 15 से 20 रुपये
में बिकता है, लेकिन वैलेंटाइन वीक में गुलाब 50 रुपये तक आराम से बिक रहा है।