हाथ ठेली पर अस्पताल पहुंची महिला मरीज को लौटाया
गाजियाबाद, 04 नवंबर (। शुक्रवार को हाथ ठेली पर एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंची महिला मरीज को डॉक्टरों ने इंजेक्शन देकर वापस घर लौटा दिया।
गाजियाबाद, 04 नवंबर (शुक्रवार को हाथ ठेली पर एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में
पहुंची महिला मरीज को डॉक्टरों ने इंजेक्शन देकर वापस घर लौटा दिया। महिला का पति दो दिन से
अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल के चक्कर काट रहा है,
लेकिन उसे भर्ती नहीं किया जा रहा। महिला
को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
विजयनगर की सुदामापुरी कॉलोनी में रहने वाला निरंजन हाथ ठेली से बिल्डिंग मेटेरियल की सप्लाई
का काम करता है। शुक्रवार को वह अपनी पत्नी सीमा 45 वर्ष को लेकर जिला एमएमजी अस्पताल
की इमरजेंसी में पहुंचा। लेकिन डॉक्टरों ने उसे निजी अस्पताल ले जाने की सलाह देकर वापस भेज
दिया। इसी बीच कुछ मीडिया कर्मी हाथ ठेली पर आई महिला मरीज का फोटो खींचने लगे तो
इमरजेंसी के स्टाफ में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मरीज को इमरजेंसी में ले जाया गया।
जहां डॉक्टरों ने पहले उसे काफी देर बैठा कर रखा
और फिर इंजेक्शन लगा कर वापस भेज दिया।
महिला के पति निरंजन ने बताया कि गुरुवार को भी उनकी पत्नी को सांस लेने में परेशानी हो रही
थी। इसकी वजह से वह गुरुवार को भी पत्नी को लेकर इमरजेंसी में आए थे। लेकिन डॉक्टरों ने न्यू
भर्ती करने की बजाय इंजेक्शन लगाकर वापस लौटा दिया।
कमी छुपाने के लिए फोटोग्राफी पर प्रतिबंध : अस्पताल प्रबंधक ने अपनी कमी को छुपाने के लिए
इमरजेंसी के बाहर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इमरजेंसी के बाहर
लगाए गए नोटिस में कहा गया है कि इमरजेंसी सेवा में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी संग अपराध है।
अगर कोई भी व्यक्ति फोटोग्राफी करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिला एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डॉ. मनोज चतुर्वेदी ने कहा कि इमरजेंसी में आई महिला
मरीज की स्थिति अभी भर्ती करने वाली नहीं थी इसलिए उसे प्राथमिक उपचार देकर वापस किया
गया।