दिल्ली- गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट्स खत्म करने के मिशन पर ‘आप’ शासित एमसीडी
दिल्ली की साफ-सफाई की बात करें तो सबसे महत्वपूर्ण बात यह निकलकर आई है कि लोग एक जगह पर बार-बार कूड़ा फेंकते हैं जिससे वहां कूड़े का ढेर लग जाता है- दुर्गेश पाठक
MCD प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि एमसीडी, दिल्ली के सभी गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट्स को खत्म करने के मिशन पर है। दिल्ली की साफ-सफाई की बात करें तो सबसे महत्वपूर्ण बात यह निकलकर आई है कि लोग एक जगह पर बार-बार कूड़ा फेंकते हैं जिससे वहां कूड़े का ढेर लग जाता है। अगर हम इन गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट्स को खत्म करने में कामयाब हो जाते हैं तो दिल्ली से 50-60% गंदगी खत्म हो जाएगी। साफ की गई जगह का सौंदर्यीकरण करने और वहां की लगातार मॉनिटरिंग करने से वहां फिर से कूड़े का ढेर लगने से रोका जा सकता है।
स्थानीय लोगों को जागरुक भी किया जाएगा कि सफाई के बाद वहां कूड़ा ना फेंका जाए। एमसीडी ने जोन के आधार पर पहले ही एक लिस्ट बना ली है, जिसमें और गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट्स जुड़ते रहेंगे। इस मिशन में दिल्लीवालों का सहयोग बहुत जरूरी है इसलिए आपसे अपील है कि दिल्ली को साफ करने की इस मुहिम में हमारा साथ दें।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता, राजेंद्र नगर के विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में जो सफाई अभियान चल रहा है, वह सिर्फ जी-20 के लिए नहीं था बल्कि इसको साल के 365 दिन जारी रखा जाएगा। इसको लेकर आम आदमी पार्टी मिशन मोड पर काम कर रही है। हमने 311 नामक एप लॉन्च किया और अबतक उसपर 25 हज़ार से ज्यादा शिकायते दर्ज की जा चुकी हैं। सभी शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जब हम दिल्ली की साफ-सफाई की बात करते हैं तो जो सबसे महत्वपूर्ण बात निकलकर आई, वह यह है कि लोग एक जगह चिन्हित करके बार-बार कूड़ा वहीं फेंकते रहते हैं। कई बार लोग मोहल्ले में एक जगह कूड़ा इकट्ठा करते रहते हैं। अगर आज कूड़ा साफ किया गया है तो अगली सुबह फिर कूड़े का ढेर लग जाता है, कहीं ना कहीं यह लोगों के स्वभाव में आ चुका है। दिल्ली में ऐसी जितनी भी जगह हैं, जहां लोग कूड़ा फेंकते हैं, एमसीडी के अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों ने ज़मीनी स्तर पर इन जगहों की पहचान की है। एमसीडी इनको गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट्स के नाम से बुलाती है।
हमारा अगला लक्ष्य यह है कि दिल्ली में जितने भी गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट्स हैं, उनको पूरी तरह से खत्म किया जाए। कूड़े की सफाई के बाद उन जगहों पर फिर से कूड़ा ना फेंका जाएगा, हम इसपर काम कर रहे हैँ। इस लक्ष्य के साथ हम लोगों ने जोन के आधार पर लिस्ट बनाई है। किसी वॉर्ड में तीन तो किसी वॉर्ड में चार जोन हैं, इस प्रकार पूरी दिल्ली की लिस्ट बन रही है। अगर किसी जगह से कूड़ा साफ कर दिया गया है तो उस जगह का सौंदर्यीकरण करने और वहां की लगातार मॉनिटरिंग करने से फिर से कूड़े का ढेर लगने से रोका जा सकता है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को जागरुक किया जाएगा कि वहां पर कूड़ा ना फेंका जाए।
दुर्गेश पाठक ने कहा कि इस मुहिम को सफल बनाने के लिए दिल्लीवालों का सहयोग आवश्यक है। दिल्लीवालों का बेटा अरविंद केजरीवाल राजधानी को साफ करने को लेकर हर संभव कदम उठा रहे हैं। उनका एक ही मिशन है कि कैसे दिल्ली को पूरी तरह साफ किया जाए। दिल्ली के लोगों से अपील है कि इस मुहिम में हमारा साथ दें। अगर हम इन गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट्स को खत्म करने में कामयाब हो जाते हैं तो दिल्ली से 50-60% गंदगी खत्म हो जाएगी। अगले 20 दिनों में सभी गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट्स को खत्म करके उनका एक स्थायी हल निकाला जाएगा।