डिग्री धारक डॉक्टर को मोहरा बनाकर कक्षा आठ पास झोलाछाप चला रहा क्लीनिक।

सीतापुर। उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री की लाख कोशिशों के बावजूद झोलाछाप क्लिनिकों पर जिम्मेदारों की मेहरबानी से लगाम नहीं लग पा रही है और जिम्मेदारों की छत्रछाया में झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम अपना व्यवसाय चलाकर आम जनमानस को काल के गाल में पहुंचने में कोई गुरेज नहीं कर रहे हैं।

डिग्री धारक डॉक्टर को मोहरा बनाकर कक्षा आठ पास झोलाछाप चला रहा क्लीनिक।

सीतापुर। उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री की लाख कोशिशों के बावजूद झोलाछाप क्लिनिकों पर जिम्मेदारों की मेहरबानी से लगाम नहीं लग पा रही है और जिम्मेदारों की छत्रछाया में झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम अपना व्यवसाय चलाकर आम जनमानस को काल के गाल में पहुंचने में कोई गुरेज नहीं कर रहे हैं। बस इन झोला छाप डॉक्टरों को केवल और केवल पैसों से ही मतलब है मरीज की जान जाए तो इनकी बला से। 


    आपको बता दें कि वैसे तो जिले में जगह-जगह कुकुरमुत्ता की तरह झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकानें सजाये भोली भाली जनता को लूट रहे हैं लेकिन जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसेंडी क्षेत्र के अन्तर्गत एक ग्राम में संचालित क्लीनिक क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है जहां पर झोलाछाप डॉक्टर एक बी यूएम एस डॉक्टर को मोहरा बनाकर धडल्ले के साथ अपना क्लीनिक संचालित कर रहा है।


   सूत्रों के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसेंडी क्षेत्र की ग्राम पंचायत शेरपुर अंगेठा चौराहे पर बी यू एम एस डाक्टर सलीम सिद्दीकी के नाम का बोर्ड लगा कर कक्षा आठ पास एक व्यक्ति धड़ल्ले से क्लीनिक चला कर भोली भाली जनता की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा है।


   आप को बताते चले अंगेठा चौराहे पर डाक्टरों की भरमार है अगर देखा जाए की डाक्टर कैसे है। तो कोई कक्षा आठ पास तो कोई हाईस्कूल फेल, झोला छाप अपना दवाखाना कई वर्षों से चला रहे हैं। किंतु हद तो तब हो गई जब एक बीयूएम एस डाक्टर का फर्जी बोर्ड लगाकर कर मरीजों को गुमराह कर अंडर ग्राउंड वेसमेंट में इत्मीनान से मरीजों को भर्ती करके बोतलें चढ़ाते हैं मौका पडता है तो बेखौफ आपरेशन भी कर देते हैं। मरीज बच गया तो वाहवाही लुटाते हैं मर गया तो लेनदेन कर मैनेज भी कर लेते हैं। 


   इस सम्बन्ध में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसेंडी के अधीक्षक डॉ० सुनील वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि टीम का गठन कर निश्चित ही कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।