ओवरलोड वाहनों की अवैध वसूली के खिलाफ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने खोला मोर्चा
नोएडा। ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने डीएम से की शिकायत की है। एसोसिएशन का आरोप है कि जिले में एआरटीओ उदित नारायण व पीटीओ।राजेश मोहन व आदि के द्वारा कुछ दलालों की मदद से अवैध काम कर रहे हैं।

ओवरलोड वाहनों की अवैध वसूली के खिलाफ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने खोला मोर्चा
नोएडा। ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने डीएम से की शिकायत की है। एसोसिएशन का आरोप है कि जिले में एआरटीओ उदित नारायण व पीटीओ।राजेश मोहन व आदि के द्वारा कुछ दलालों की मदद से अवैध काम कर रहे हैं। उनका आरोप है कि टींकू चौधरी, गजराज, मोनू, विकास चौधरी और मूर्सिलीम खान व आदि की मदद से जिले में अवैध वसूली की जा रही है।जिसकी कुल राशि 10-12 हजार रुपये प्रति गाडी मांगी जाती है जो कि सुचिश्चित करती है वाहनों को ओवरलोड चलने के लिए।
आरोप है कि यह धन्धा बहुत बड़े पैमानें पर किया जा रहा है जिसकी उघाई करोडों में होती है इस प्रकरण में सम्मलित खन्न विभाग के अधिकारी उत्कर्ष त्रिपाठी भी है। कुछ अधिकारीयों के कारण राजस्व को बहुत बड़ा नुकसान व सरकार की छवि को धूमिल कर रहा है। निम्न अधिकारीयों के निजी स्वास्थ के कारण राजस्व को बहुत बडा नुकसान पहुँचाया जा रहा है। ट्रक ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन पिछले एक वर्ष से इन अधिकारीयों के खिलाफ शिकायत कर रही है। लेकिन कुछ कार्यवाही न होने के कारण इन अधिकारीयों के हौसले बुलंद है। न ही इनको प्रशासन का डर है न ही शासन का डर है। ट्रक ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन निवेदन करती है
कि इन सभी सम्बन्धित अधिकारीयों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करें अन्यथा ट्रक ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन जिला गौतमबुद्ध नगर में अधिकारीयों के खिलाफ बडे स्तर आंदोलन व मोर्चा खोलेगी।