महिलाओं व युवकों से पर्स व मोबाइल छीनने व लूटने वाला 01 लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
डीएलएफ मॉल के पास शौचालय तिराहे पर चेकिंग किए जाने के दौरान सामने से एक बाइक पर दो लड़के अज्ञात आते हुए दिखाई दिए जिन्हें पुलिस द्वारा इशारा देकर रोकने का प्रयास किया गया,
महिलाओं व युवकों से पर्स व मोबाइल छीनने व लूटने वाला 01 लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा 30.09.2024 को डीएलएफ मॉल के पास शौचालय तिराहे पर चेकिंग किए जाने के दौरान सामने से एक बाइक पर दो लड़के अज्ञात आते हुए दिखाई दिए जिन्हें पुलिस द्वारा इशारा देकर रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन लड़के चेकिंग के लिए नहीं रुके,तुरंत ही पुलिस द्वारा लड़कों का पीछा किया गया, लड़के नाले के किनारे सेक्टर 16 ए फिल्म सिटी के पास पहुंचे फिर मोटरसाइकिल सवाल लड़कों ने पुलिस पर फायर किया पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश नीरज पुत्र दर्शन हरोला सेक्टर 5 निवासी को गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया
अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पुलिस द्वारा चोरी की एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर,एक तमंचा, 01जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बर 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए, पुलिस द्वारा बताया गया कि घायल अभियुक्त नीरज को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, अभियुक्त आने जाने वाले युवक व महिलाओं से पर्स व मोबाइल छीनने ब लूटने की घटनाओं को करता था अभियुक्त नीरज उपरोक्त के विरुद्ध लूट चोरी व गैंगस्टर के करीब 9 अभियोग पूर्व में पंजीकृत है,
अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है अभियुक्त का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है