चैलेंजर्स ग्रुप की छात्राओं ने डीएम को वेस्ट प्लास्टिक से बनी राखी बाँधी
सेक्टर 27 नोएडा कार्यलय पर चैलेंजर्स ग्रुप की पहल "प्लास्टिक लाओ शिक्षा पाओ" के तहत, चैलेंजर्स की पाठशाला के छात्रों ने इस रक्षाबंधन पर पर्यावरण संरक्षण और बचाव
चैलेंजर्स ग्रुप की छात्राओं ने डीएम को वेस्ट प्लास्टिक से बनी राखी बाँधी
नोएडा: सेक्टर 27 नोएडा कार्यलय पर चैलेंजर्स ग्रुप की पहल "प्लास्टिक लाओ शिक्षा पाओ" के तहत, चैलेंजर्स की पाठशाला के छात्रों ने इस रक्षाबंधन पर पर्यावरण संरक्षण और बचाव को बढ़ावा देने के लिए एकल-उपयोग वेस्ट प्लास्टिक से राखियां तैयार की हैं। इस वर्ष ये अनोखी राखियां चाँदनी, राजेश्वरी और तमन्ना ने तिलक लगाकर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी आईएएस श्री मनीष वर्मा की कलाई पर बाँधी, जिसे देख महोदय ने बच्चों की इस अनोखी पहल को बेहद सराहा। उन्होंने छात्रों के प्रयासों और पहल के पीछे के महत्वपूर्ण संदेश को स्वीकारते हुए अपना आशीर्वाद और प्यार दिया व साथ ही पिछले 7 वर्षों से समाज उत्थान में निरंतर समर्पित चैलेंजर्स ग्रुप टीम की सराहना की और समाजहित कार्य यूँ ही जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
चैलेंजर्स ग्रुप के संस्थापक प्रिंस शर्मा बताते हैं कि इस मुहिम का उद्देश्य एकल-उपयोग वेस्ट प्लास्टिक को सकारात्मक ढंग से प्रयोग में लाकर लोगों तक ये संदेश पहुँचाना है कि अपने पर्यावरण को विभिन्न तकनीकों से सरंक्षित किया जा सकता है जिसका जीता-जागता एक उदाहरण रचनात्मक रूप से बनी ये सुंदर राखियाँ भी हैं छात्रों ने सिखाया कि कैसे कचरे को मूल्यवान और सार्थक चीज़ों में बदला जा सकता है।