100 दिनों के शेड्यूल वाली फिल्म में काम नहीं करता : अक्षय
मुंबई, 12 मार्च बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि वह 100 दिनों के शेड्यूल वाली फिल्म में काम नहीं करते हैं।
मुंबई, 12 मार्च बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि वह 100 दिनों के शेड्यूल वाली
फिल्म में काम नहीं करते हैं।
अक्षय हर साल कई फिल्मों में काम करते हैं।अक्षय कुमार ने बताया है कि वह ऐसी
फिल्में करते हैं, जिसका बजट सीमित होता है और वह तय शेड्यूल में पूरी हो जाती है।
अक्षय कुमार ने कहा,
“बजट मेरे लिए सबसे बड़ा पहलू रहता है। मैं ;बजट हिट तो फिल्म हिट में विश्वास रखता हूं।
मैंने कभी पैसा
बर्बाद नहीं किया और सभी के समय का सम्मान किया है। मैं अपने को-एक्टर और क्रू के समय का सम्मान करता
हूं, जिससे समय मुझे वापस सम्मान दे सके।
अक्षय कुमार ने कहा, “कोई भी किसी भी फिल्म को 50 दिनों से
ज्यादा का वक्त नहीं दे सकता और यदि आप इस समय में फिल्म की शूटिंग करते हैं
, तो आपका बजट हमेशा
कंट्रोल में रहेगा। मैं ऐसी फिल्मों में काम नहीं करूंगा, जिसमें 100 दिनों से ज्यादा की शूटिंग की जरूरत हो।”
अक्षय कुमार जल्द ही ;पृथ्वीराज;रक्षा बंधन;राम सेतु और ओह माय गॉड ; में भी नजर आएंगे। अक्षय 18
मार्च को रिलीज होने वाली फिल्म ;बच्चन पांडे; के प्रमोशन में व्यस्त हैं।