30 नवम्बर तक दिव्यांगजन छात्र व छात्राएं करें राष्ट्रीय छात्रवृत्ति हेतु आवेदन

योजनान्तर्गत 100 पात्र दिव्यांग छात्र/छात्राओं को लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन कराते हुए समयान्तर्गत संस्था के नोडल अधिकारी के स्तर से उनका अग्रसारण कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। पोर्टल पर आवेदन स्वीकार करने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर 2021 है।

30 नवम्बर तक दिव्यांगजन छात्र व छात्राएं करें राष्ट्रीय छात्रवृत्ति हेतु आवेदन

          मेरठ (सू0वि0)
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त संस्थाध्यक्ष, शिक्षण संस्थान मेरठ को पत्र प्रेषित कर जनपद में योजनान्तर्गत 100 पात्र दिव्यांग छात्र/छात्राओं को लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन कराते हुए समयान्तर्गत संस्था के नोडल अधिकारी के स्तर से उनका अग्रसारण कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। पोर्टल पर आवेदन स्वीकार करने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर 2021 है।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के नोडल अधिकारी का आधार बेस डेमोग्राफिक आथन्टिकेशन के साथ-साथ प्रत्येक आवेदन पत्र का आधार नम्बर आवेदन में अनिवार्य रूप से भरा जाये। छात्रवृत्ति हेतु आवेदन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल www.scholarships.gov.in  पर किया जा सकता है। विस्तृत दिशा-निर्देश एस0ओ0पी0 पोर्टल पर उपलब्ध है।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त संस्थाध्यक्ष, शिक्षण संस्थान मेरठ से कहा कि जनपद स्तर पर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार तथा संबंधित शैक्षणिक विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने का कष्ट करें। पोर्टल पर आवेदन स्वीकार करने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर 2021 है।