भाकियू भानु ने किया संगठन विस्तार

बुलंदशहर-अहार थाना क्षेत्र के गांव मौहरसा में भारतीय किसान यूनियन भानु द्वारा संगठन विस्तार के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

भाकियू भानु ने किया संगठन विस्तार

भाकियू भानु ने किया संगठन विस्तार

बुलंदशहर-अहार थाना क्षेत्र के गांव मौहरसा में भारतीय किसान यूनियन भानु द्वारा संगठन विस्तार के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें युवा जिलाध्यक्ष गौरव गुर्जर के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की।

गौरव गुर्जर ने बताया कि श्री आशु नागर मोहरसा जी को जिला मिडिया प्रभारी युवा व नकुल शर्मा को थाना छेत्र अध्यक्ष,विक्रम सिंह राजपूत को उपाध्यक्ष, प्रह्लाद सिंह को ग्राम अध्यक्ष, सत्कार शर्मा को ग्राम उपाध्यक्ष के पद पर मनोनित किया गया है।इस दौरान सुनील कुमार,मॉरीश सिंह,राजन गुर्जर,गब्बर सिंह आदि मौजूद रहे।