विराट कुश्ती दंगल का आयोजन

बुलंदशहर : स्याना क्षेत्र के गांव सुलैला में समाजसेवी स्वर्गीय विरेन्द्र सिंह गुर्जर की 7वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित विराट कुश्ती दंगल में पहुंचे अंतरजनपदीय पहलवानों के दमखम को देख लोगों ने खूब तालिया बजाई।

विराट कुश्ती दंगल का आयोजन

विराट कुश्ती दंगल का आयोजन

बुलंदशहर :  स्याना क्षेत्र के गांव सुलैला में समाजसेवी स्वर्गीय विरेन्द्र सिंह गुर्जर की 7वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित विराट कुश्ती दंगल में पहुंचे अंतरजनपदीय पहलवानों के दमखम को देख लोगों ने खूब तालिया बजाई। प्रतियोगिता में बुलन्दशहर, हापुड, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, नोएडा, अमरोहा, हसनपुर, हरियाणा सहित दूर-दराज से पहुंचे नामी पहलवानों ने प्रतिभाग किया। विजेता व उप विजेता पहलवानों को कमैटी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।


 समाजसेवी कुंदन सिंह, राजेन्द्र सिंह द्वारा स्वर्गीय भाई वीरेन्द्र सिंह गुर्जर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर नम आखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व ब्लाॅक प्रमुख सुबोध सिंह गुर्जर और जगस्वरूप त्यागी द्वारा किया गया, कमैटी द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों को साफा बांधकर सम्मानित किया गया। कुल हुई 20 कुश्ती में 5100 रूपये की सबसे बडी कुश्ती सिकंद्राबाद के जुनैद और अलीगढ के शाबिर को सुबोध गुर्जर द्वारा हाथ मिलाते हुए कार्यक्रम संपन्न कराया। दोनों पहलवानों के बीच पांच मिनट तक चले दंगल प्रतियोगिता कांटे का रहा। जो दर्शकों में रोमांच भर दिया। निर्धारित समय में दोनों पहलवानों की कुश्ती बराबरी पर रही।

डहाना के अरविंद पहलवान ने तीन कुश्ती में दो जीती और एक बराबर छूटी। निर्णायक की भूमिका में महेश खलीफा ने अपने अनुभव के दौरान कुश्ती को कच्ची छुडवा दिया। कुश्ती को फिर से कराया जिसमें विजेता पहलवान ने जीत हासिल की। कार्यक्रम के अंत में सभी सुलैला वासी व कमैटी के राजकुमार सिंह द्वारा सभी आगंतुकों का अभिवादन कर आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर ईश्वर पहलवान, विपिन शास्त्री, विजय सिंह, नजमुददीन पहलवान, खलीफा टीकम सिंह, हरेंद्र सिंह, विनोद कुमार, राजेन्द्र सिंह दरोगा जी, मास्टर अमरपाल सिंह, रामौतार सिंह, बलवीर सिंह आदि वरिष्ठजन मौजूद रहे।