बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ में आज होगा भव्य कीर्तन एवं भंडारा
सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ सेक्टर 62 नोएडा में पहुंच जाते हैं और भक्तों का मान रखते हुए किसी भी स्थिति में भजनों का गुणगान करते हैं

बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा में आज रविवार्य कार्यक्रम की धूम रहेगी रविवार्य कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में विगत कई दशकों से आयोजित किया जा रहा है इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए भक्त पूरे सप्ताह आतुर रहते हैं और रविवार के दिन सभी भक्त इकट्ठा होकर गुरुदेव श्री धीरज महाराज से बाबा बालक नाथ के सुंदर-सुंदर भजनों का गुणगान सुनते हैं
गुरुदेव श्री धीरज महाराज द्वारा जीवन जीने उपयोगी बातों पर सुविचार किया जाता है जिससे भक्त अपने जीवन में उतरकर खुद को धन्य महसूस करते हैं बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के पीठाधीश्वर श्री धीरज महाराज ने बताया कि यह कार्यक्रम से लगातार आयोजित किया जा रहा है खुद श्री धीरज महाराज उक्त कार्यक्रम को करने के लिए चाहे देश या विदेश में कहीं भी हो रविवार के दिन सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ सेक्टर 62 नोएडा में पहुंच जाते हैं और भक्तों का मान रखते हुए किसी भी स्थिति में भजनों का गुणगान करते हैं
आज के कार्यक्रम के बारे में बताते हुए श्री धीरज महाराज ने कहा कि हर रविवार की तरह आज भी शाम 3:00 बजे से 6:00 बजे तक भजन कीर्तन सत्संग उसके बाद भंडारा होगा जिसका सीधा प्रसारण बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा यूट्यूब चैनल के माध्यम से होगा ।। आप सभी परिवार और ईष्ट मित्रों सहित आकर कार्यक्रम का आनंद लें और बाबा जी के आशीर्वाद से अनुग्रहित हों ।। जय बाबे दी ।।