बाबू कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर राष्ट्र लोधी महासभा ने किया कार्यक्रम
- *बाबू कल्याण सिंह पार्क में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने की श्रद्धांजलि सभा* - *श्रद्धांजलि देकर किए श्रद्धा सुमन अर्पित
अमन त्यागी (बुलंदशहर)
राष्ट्र लोधी महासभा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्याना में पूर्व मुख्यमंत्री बाबू कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी। बाबू कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
कार्यक्रम को राष्ट्र लोधी महासभा के जिला मंत्री ललित लोधी ने कहा कि राम मंदिर की बुनियाद रखने वाले करोड़ों लोगों के प्रेरणास्रोत राजस्थान के पूर्व राज्यपाल व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूजी कल्याण सिंह सदैव लोगों को याद रहेंगे। करोड़ों लोगों के प्रेरणा स्रोत उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए हैं। बाबू कल्याण सिंह ने समाज व प्रदेश के लोगों की तरक्की के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया था। उन्होंने कहा कि समाज के सच्चे हितेषी ने समाज के कल्याण के लिए सदैव अपना योगदान दिया।
श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने की ईश्वर से प्रार्थना
नगर के स्टेट हाईवे स्थित बाबू कल्याण सिंह पार्क में पहुंचे राष्ट्र लोधी महासभा के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा में भाग लेकर बाबू कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यकर्ताओं में ईश्वर से प्रार्थना कर दो मिनट का मौन धारण किया। कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री के आदर्शों पर चलने का आवाहन किया। कार्यक्रम में एड. विजय लोधी ,जिला मंत्री ललित लोधी, संजय श्रोत्रिय ,मुकेश भारद्वाज ,योगेश कुमार, विपिन कुमार ,संजू लोधी, मूलचंद लोधी ,धर्मेंद्र लोधी, हेमंत लोधी, भोला लोधी, छोटू लोधी, देवेंद्र लोधी, सचिन कुमार, वैभव रस्तोगी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।