बिजली की समस्या को लेकर रिसिया नगर के नागरिकों में आक्रोश

सरकार जो जनता को दे रही है 18 घंटे लाइट तो विधुत अधिकारी क्यों कर रहे हैं कटौती सरकार के आदेशों का नहीं कर रहे हैं विधुत अधिकारी आखिर कब तक चलता रहेगा

बिजली की समस्या को लेकर रिसिया नगर के नागरिकों में आक्रोश

बिजली की समस्या को लेकर रिसिया नगर के नागरिकों में आक्रोश

सरकार जो जनता को दे रही है 18 घंटे लाइट तो विधुत अधिकारी क्यों कर रहे हैं कटौती सरकार के आदेशों का नहीं कर रहे हैं विधुत अधिकारी आखिर कब तक चलता रहेगा ऐसा खेल और कब तक जनता नहीं मिलेगी बिजली विद्युत अधिकारी नही ले संज्ञान,आखिर कब तक रिसिया की जनता  बिजली के बिना भीषण गर्मी को झेलेगी।नागरिकों में एस डी  ओ के प्रति दिखा आक्रोश।आखिर एस डी ओ अमित कुमार क्यों कतरा रहे है। मीडिया से बात करने में।


शिकायत करने पहुंचे लोगों का कहना है कि एस डी ओ अमित श्रीवास्तव को जब भी काल करते हैं तो उनका फोन स्विच ऑफ रहता है आखिर ऐसा क्यों आप विडियो में देख सकते हैं ऐसे बैठें हैं एस डी ओ अमित श्रीवास्तव जैसे ससुराल दावत खाने आये है एस डी ओ का कहना है क्या रिसिया नगर के लोगों को इससे पहले अंधेरे में नहीं रहे हैंजो आज की कोई नई बात है। आखिर एस डी ओ के मन में क्या है रिसिया की जनता ऐसे ही परेशान रहेंगी नहीं मिलेगी बिजली सरकार को धूमिल करने में लगे हैं विधुत अधिकारी विडियो में आप देख सकते हैं

बिजली के लिए जनता परेशान पर एस डी ओ किस तरह हसते हुए नजर आ रहे हैंएस डी ओ अमित श्रीवास्तव नहीं डरते हैं किसी उच्च अधिकारियों सेउनका कहना है कि जो करना है करलो हमारा कुछ नहीं होने वाला मोके पर पहुंचे व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रकाश बंसल, संजय चिरानिया, सुधीश अग्रवाल, दीपक मुन्का, हलीम अशोक कुमार शर्मा सभासद, फरहद जुबेर, सोनू इकराम अली, आकाश गुप्ता, राजेश गोयल, शुनील, सभी ने मिलकर किया पावर हाउस का घिराव।

जे ई विजय तिवारी ने बताया कि ट्रान्सफारमर बदल दिया गया है ओर बहुत जल्द बिजली सप्लाई मिलना चालू हो जाएगा