Bulandshahr Dibai के गांव करीरी में दो पक्षों में हुए संघर्ष में घायल की उपचार के दौरान मौत

बुलंदशहर में कोतवाली डिबाई क्षेत्र के गांव करीरी में गुरुवार की बीती देर रात दो पक्षों के बीच हुए मामूली विवाद ने विकराल रूप धारण कर लिया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले।

Bulandshahr Dibai के गांव करीरी में दो पक्षों में हुए संघर्ष में घायल की उपचार के दौरान मौत

डिबाई के गांव करीरी में दो पक्षों में हुए संघर्ष में घायल की उपचार के दौरान मौत

बुलंदशहर में कोतवाली डिबाई क्षेत्र के गांव करीरी में गुरुवार की बीती देर रात दो पक्षों के बीच हुए मामूली विवाद ने विकराल रूप धारण कर लिया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसके बाद दोनों पक्षों में पथराव भी हुआ। पथराव में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इसके बाद गुस्साए लोगों ने डिबाई-बुलंदशहर मार्ग पर जाम लगा दिया। दो पक्षों में हुए पथराव और सड़क जाम की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। थोड़ी ही देर में डीएम-एसएसपी भी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया गया। इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। फिलहाल तनाव को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।


संघर्ष में घायल बबलू सिंह की मौत के बाद मचा हाहाकार


गांव में दो पक्षों में हुए संघर्ष में घायल 45 वर्षीय बबलू सिंह की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक बबलू सिंह पुत्र शंकर लाल उम्र 45 वर्ष के तीन बच्चे हैं। दोनों पुत्रियों व पुत्र का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक की एक पुत्री की उम्र 16 वर्ष जब की दूसरी पुत्री की उम्र 14 वर्ष व पुत्र की उम्र लगभग 15वर्ष है। बच्चों के सर से पिता का साया उठ जाने के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। बच्चों ने बताया कि हुए झगड़े में पापा घायल हो गए थे। जिनका उपचार चल रहा था। ग्रामीण की मौत के बाद शांत न देने के लिए भारी भीड़ पीड़ित परिजनों के पास परिजनों के पास पहुंची।


संघर्ष के मामले में पुलिस ने 12 हिरासत में लिए


खाना खाने को लेकर दो समुदाय में हुए झगड़े के बाद सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस एवं पीएसी बल तैनात कर दिया गया है। झगड़े के बाद डीएम चंद्र प्रकाश सिंह तथा एसएसपी श्लोक कुमार, एसपी ग्रामीण रोहित मिश्र ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। उपद्रवियों के साथ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। गांव में एसडीएम कमलेश गोयल, सीओ रामकरन कोतवाली प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। जहां उपद्रव करने वाले एक दर्जन उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। एसपी देहात रोहित मिश्र ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल 12 को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

गांव में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल व पीएसी तैनात कर दी गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।