स्कूटी का नंबर कीचड़ से ढककर देते थे वारदात को अंजाम

करोल बाग थाना पुलिस टीम ने स्नैचर और रिसीवर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी में रजत और समीर शेख है। पुलिस ने इनके पास से अपराध में इस्तेमाल किए गए 14 छीने गए मोबाइल फोन और स्कूटी बरामद की है।

स्कूटी का नंबर कीचड़ से ढककर देते थे वारदात को अंजाम

करोल बाग थाना पुलिस टीम ने स्नैचर और रिसीवर को गिरफ्तार
किया। पकड़े गए आरोपी में रजत और समीर शेख है।

पुलिस ने इनके पास से अपराध में इस्तेमाल किए
गए 14 छीने गए मोबाइल फोन और स्कूटी बरामद की है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर
मामले की जांच कर रही है।

मध्य जिला डीसीपी एम. हर्ष वर्धन ने बताया कि मामले की शिकायत के
बाद थानाध्यक्ष दीपक कुमार मलिक की देखरेख में गठित एसआई कैलाश, टीम प्रधान सिपाही मनोज,
निरंजन व सिपाही कमलजीत, राजेश ने जांच के दौरान आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त
किए गए और अच्छी तरह से स्कैन किए गए। एक फुटेज में आरोपी को नीले रंग की स्कूटी पर सवार
देखा गया था,

लेकिन स्कूटी के नंबर की पहचान नहीं की जा सकी क्योंकि अपराध को अंजाम देने के
दौरान स्कूटी की पहचान छिपाने के लिए उसे कीचड़/मिट्टी में ढक दिया गया था। टीम ने सीसीटीवी
फुटेज के जरिए आरोपी के रूट का पता लगाया, जिसमें देखा गया कि आरोपी मोतिया खान इलाके, नबी
करीम की ओर गया था।

टीम को सूचना मिली कि आरोपी रजत आर्य समाज रोड करोल बाग की ओर
आएगा। टीम ने जाल बिछाया और मुखबिर की निशानदेही पर आरोपी रजत को तेरा रेस्टोरेंट, आर्य
समाज रोड, करोल बाग के पास से पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से 5 मोबाइल फोन और एक स्कूटी
बरामद की गई।

उसने अपने सह-आरोपी का नाम रिसीवर समीर शेख बताया, जिसे बाद में श्यामजी लेन
मोतिया खान, नबी करीम से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से छीने गये 09 मोबाइल फोन
बरामद किये गये।