नगर पालिका सभागार कक्ष में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की हुई बैठक

बुलंदशहर : (आशीष कुमार)स्याना स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक नगर पालिका सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए

नगर पालिका सभागार कक्ष  में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की हुई बैठक

नगर पालिका सभागार कक्ष  में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की हुई बैठक

बुलंदशहर :  (आशीष कुमार)स्याना स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक नगर पालिका सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पालिका अध्यक्ष  ऋषिपाल सिंह चौधरी ने स्वच्छता पखवाड़ा संबंधित समिति के सदस्यों को संबोधित किया। पालिका अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह चौधरी ने कहा कि स्वच्छ वातावरण के प्रति नगर वासियों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही नगर में स्वच्छता अभियान चलाकर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विशेष रूप से अभियान चलाकर साफ-सफाई कराई जाएगी। अपने आसपास व क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए आमजन को भी प्रेरित किया जा रहा है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर ने कहा कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्रोत्साहन समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए गए हैं। समिति के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। प्रोत्साहन समिति के सदस्यों को आमजन को जागरूक करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। 


नगर में चलाया जाएगा विशेष अभियान


स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत नगर में विशेष अभियान की शुरुआत होगी। जिसके लिए नगर पालिका सभागार में हुई बैठक में रणनीति तैयार कर ली गई है। पालिका अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह व सेवाराम राजभर के नेतृत्व में समिति के सदस्यों को दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान सभासद नीरज त्यागी, मास्टर रहीस सैफी, सुजीत कुमार, योगराज राठी, सभासद तारीक चौधरी,संजय श्रोत्रिय, ललित त्रिवेदी लतेश कुमार, सुरभि गुप्ता, शंकर आदि समिति के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया

Read this also:-नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने किया गौशाला का निरीक्षण