गायत्री विद्यापीठ पी0 जी0 कालेज के छात्र छात्राओं ने राजधानी लखनऊ शैक्षिक भ्रमण
गायत्री विद्यापीठ पी0 जी0 कालेज के छात्र छात्राओं ने राजधानी लखनऊ शैक्षिक भ्रमण
*_दिलशाद अहमद - आज का मुद्दा_*
गायत्री विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रिसिया के द्वारा स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं के सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने हेतु शैक्षिक भ्रमण का आयोजन प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए किया गया
जिसमें महाविद्यालय की सैकड़ो छात्र/ छात्राओं सहित शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी ने प्रतिभाग किया। इस क्रम में विद्यार्थियों ने आंचलिक विज्ञान केंद्र, भूलभुलैया, इमामबाड़ा सहित कई ऐतिहासिक धरोहरों का भ्रमण करते हुए उनसे संबंधित जानकारी प्राप्त किया।
इस शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व करते हुए डॉ0 मुकेश चंद्र श्रीवास्तव, डॉ0 दुर्गेश श्रीवास्तव, अंबर लाल यादव, आई0सी0टी0 प्रमुखधर्मेंद्र श्रीवास्तव ने सफल आयोजन के लिए छात्रों का आभार व्यक्त किया साथ में कर्मचारी बरसाती लाल का विशेष सहयोग का आभार व्यक्त किया।
शैक्षिक भ्रमण की सफलता के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 दिव्य दर्शन तिवारी ने शैक्षिक भ्रमण प्रतिभागियों एवं शिक्षक, कर्मचारियों को बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया।
महाविद्यालय के संस्थापक परिवार के डॉ0 मुरारी लाल श्रीवास्तव ने कहा कि भविष्य में महाविद्यालय में इस तरह का आयोजन किए जाते रहे जिससे छात्र-छात्राओं को ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी से परिचित होते रहे। शैक्षणिक भ्रमण के छात्र संयोजक मोइनुद्दीन एवं छात्रा संयोजिका कशिश गुप्ता रही।