प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर CBSE BOARD EXAM RESULT 2024

जेवर।आज सी.बी.एस.ई. द्वारा घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर फिर से नया इतिहास रचकर विद्यालय एवं अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर CBSE BOARD EXAM RESULT 2024

 CBSE BOARD EXAM RESULT 2024

जेवर।आज CBSE. द्वारा घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर फिर से नया इतिहास रचकर विद्यालय एवं अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए सतत् कार्यरत एवं प्रयासरत है।इसके फलस्वरूप विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में नेहा शर्मा ने 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।साथ ही दीक्षा शर्मा एवं तन्वी जैन ने 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा सानिया सैफी ने 97.8 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है।


अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में योग्यता चौधरी ने 97.6 प्रतिशत, युवराज ने 97.4 प्रतिशत,दिव्याँशी ने 95.4 प्रतिशत, खुशी गोयल ने 94.6 प्रतिशत,भूमिका ने 94.4 प्रतिशत,कनिका छोंकर ने 94.2 प्रतिशत,लावन्या ने 93.8 प्रतिशत, प्रिया गोयल ने 93.8 प्रतिशत, काजल चौधरी ने 93.6 प्रतिशत,तन्वी अग्रवाल ने 93.6 प्रतिशत,सौम्या ने 93.2 प्रतिशत,इल्मा राव ने 93.2 प्रतिशत, विकास कुमार ने 93.2 प्रतिशत ,लक्ष्य जैन ने 93.2 प्रतिशत, कीर्ति ने 92.8 प्रतिशत,प्रीत बैंसला ने 92.8 प्रतिशत, युवाँशी शर्मा ने 92.4 प्रतिशत,वंशिका तालान ने 92.4,प्रतिशत, गोविंद सोलंकी ने 91.8 प्रतिशत,गोलू छोंकर ने 91 प्रतिशत, मुस्कान कुमारी ने 90.8 प्रतिशत,मनीषा शर्मा 90.4 प्रतिशत,राघव गोयल ने  90.2 प्रतिशत,वंशिका ने  89.8 प्रतिशत, चारु ने 89.8 प्रतिशत,महक बघेल ने 89.6 प्रतिशत,अनुष्का कुमारी ने 89.4 प्रतिशत,मानवी ने 89.2 प्रतिशत एवं लवी चौधरी ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर  विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम बढ़ाया है।

विद्यालय में 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा नेहा शर्मा के पिताजी पवन कुमार जेवर के सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं।98.2 प्रतिशत  अंकों के साथ संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं तनवी जैन के पिताजी मनोज कुमार जैन जेवर के व्यवसायी है एवं दीक्षा शर्मा के पिताजी  देवेन्द्र सिंह गाँव दयनातपुर निवासी भारतीय सेना में कार्यरत है। साथ ही  97.8 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सानिया सैफी के पिताजी मोहम्मद शाहिद सैफी जेवर के  व्यवसायी है।

इस परीक्षा परिणाम से छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। छात्र-छात्राओ ने अपने शिक्षक- शिक्षिकाओं को  मिठाई खिलाकर उनका आशीर्वाद लिया।विद्यालय के अच्छे परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए विद्यालय के प्रबन्धक  हरीश कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा ने छात्र- छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया।