DM ने पंचायत भवन पर चौपाल करते हुए ग्रामीणों से पराली नहीं जलाने की अपील की

बुलंदशहर : जनपद में पराली एवं फसल अवशेष को जलाने से रोकने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने तहसील शिकारपुर के अंतर्गत गांव ख़खुड़ा रहमापुर में पंचायत भवन पर चौपाल करते हुए ग्रामीणों से पराली नहीं जलाने की अपील की गई।

DM ने पंचायत भवन पर चौपाल करते हुए ग्रामीणों से पराली नहीं जलाने की अपील की

DM ने पंचायत भवन पर चौपाल करते हुए ग्रामीणों से पराली नहीं जलाने की अपील की 

बुलंदशहर : जनपद में पराली एवं फसल अवशेष को जलाने से रोकने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने तहसील शिकारपुर के अंतर्गत गांव ख़खुड़ा रहमापुर में पंचायत भवन पर चौपाल करते हुए ग्रामीणों से पराली नहीं जलाने की अपील की गई। ग्रामीणों से अपील की गई कोई भी किसान पराली या फसल अवशेष नहीं जलाए। खेत में फसल अवशेष जलाने से भूमि की उर्वरा शक्ति कम हो जाती हैं जिससे फसल की उपज कम होती है।

वायु प्रदूषण भी फैलता है जिससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए फसल की पैदावार एवं वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए फसल अवशेष कदापि नहीं जलाए। स्कूल के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए गए कि बच्चो के माध्यम से पराली नहीं जलाने के लिए रैली निकालकर जागरूक किया जाए। ग्राम प्रधान एवं राशन वितरण का कार्य कर रही समूह की महिलाओं से भी किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए। यदि इसके बाद भी कोई पराली या फसल अवशेष जलाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर जुर्माना एवं वैधानिक  कार्यवाही की जायेगी।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी शिकारपुर  दीपक पाल, तहसीलदार, थाना प्रभारी उपस्थित रहे।