Lucknow को मिलने जा रही एक और वंदे भारत की सौगात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पटना के बीच एक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जा रही है। ये ट्रेन लखनऊ के गोमती नगर रेलवे स्टेशन से पटना के बीच चलती है।

Lucknow को मिलने जा रही एक और वंदे भारत की सौगात

Lucknow को मिलने जा रही एक और वंदे भारत की सौगात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पटना के बीच एक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जा रही है। ये ट्रेन लखनऊ के गोमती नगर रेलवे स्टेशन से पटना के बीच चलती है। अब रेलवे जल्द ही लखनऊवासियों को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देने की तैयारी में है। यह ट्रेन गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से भोपाल के बीच चलाने का प्लान है। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की तरफ से इस संबंध में प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के डीआरएम आदित्य कुमार के अनुसार एक वंदे भारत एक्सप्रेस पहले से ही लखनऊ और पटना के बीच चल रही है। इसके अलावा पुरी, कोटा और कटना के लिए भी प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है।उन्होंने बताया कि दीपावली और छठ पर्व पर लोगों की आवाजाही को देखते हुए इस बार रेकॉर्ड स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी है। भीड़ को देखते हुए ये भी आदेश है कि जरूरत पड़ने पर तत्काल अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएं।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल 172% स्पेशल ट्रेनें बढ़ाई गई हैं। उत्तर रेलवे में 2,950 ट्रेनों में से लगभग 83% त्योहार स्पेशल ट्रेनें यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम आदि राज्यों के लिए चलाई जाएंगी। इसमें लखनऊ, बरौनी, समस्तीपुर, सहरसा, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, जयनगर, दरभंगा, जोगबनी, पटना, कोलकाता, गुवाहाटी, हावड़ा, मुजफ्फरपुर, कटिहार, टाटानगर आदि क्षेत्रों में सबसे ज्यादा ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

यात्रियों की सुविधाएं देखते हुए रेलवे बोर्ड ने निर्देश दिया है कि स्पेशल ट्रेनों के लिए एक प्लैटफॉर्म निर्धारित कर दें, जिससे कि लोगों को असुविधाओं का सामना ना करना पड़े। इसके अलावा ऐन वक्त पर प्लैटफॉर्म ना बदला जाए।पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम आदित्य कुमार ने बताया कि सभी स्टेशनों पर क्यूआर कोड की सुविधा प्रदान की गई है।

जिससे यात्री टिकट का ऑनलाइन भुगतान कर सकें। बताया कि 41 स्पेशल ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल से चलेंगी।