दहेज के लिए बहू को पीटा दबाया गला :अनूपशहर में ससुर-पति ने महिला पर किया जानलेवा हमला
अनूपशहर में दहेज की मांग को लेकर एक महिला के साथ उसके ससुर और पति द्वारा की गई मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता शबनम की शादी 20 फरवरी 2016 को अनूपशहर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी मनवीर के साथ हुई थी।

दहेज के लिए बहू को पीटा दबाया गला :अनूपशहर में ससुर-पति ने महिला पर किया जानलेवा हमला
अनूपशहर में दहेज की मांग को लेकर एक महिला के साथ उसके ससुर और पति द्वारा की गई मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता शबनम की शादी 20 फरवरी 2016 को अनूपशहर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी मनवीर के साथ हुई थी।पीड़िता के पिता ने शादी में सात लाख रुपये खर्च किए।
इसमें सोने-चांदी के जेवरात, कपड़े और घरेलू सामान शामिल था। शादी के बाद दो बेटियां हुईं - हिमांशी (6 वर्ष) और भूमि (4 वर्ष)। ससुराल वाले दहेज में दी गई चीजों से संतुष्ट नहीं थे। वे चार पहिया वाहन और एक भैंस की अतिरिक्त मांग करते रहे। पीड़िता के पिता पहले ही दो भैंस और एक गाय दे चुके थे।6 मार्च को दोपहर 11 बजे ससुर विजयपाल और पति मनवीर ने शबनम के साथ मारपीट की। पीड़िता ने 112 पर कॉल की और पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। परिवार के लोगों ने समझौता कर मामला शांत करा दिया।अगले दिन 7 मार्च को दोपहर 12 बजे फिर ससुर-पति ने लात-घूंसों और डंडों से पीटा। उन्होंने जान से मारने की धमकी दी।
शबनम का गला दबाया, जिससे उसके गले और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग जमा हो गए। पीड़िता के पिता को सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और बेटी को बेहोशी की हालत में पाया। थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब पीड़िता के पिता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
मामले में क्षेत्राधिकार अनूपशहर गिरजा शंकर त्रिपाठी का कहना है कि एसएसपी के आदेश पर मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।