16 नवंबर को तहसील मेरठ में होगी मैसर्स नूरजहां कोल्ड स्टोरेज के पार्टनर की अचल संपत्ति नीलाम

विकास अधिकारी मेरठ के बाकीदार फार्म मैसेज नूरजहां कोल्ड स्टोरेज हापुर रोड मेरठ के पार्टनर श्रीमती नूरजहां पत्नी मोहम्मद यूसुफ व मोहम्मद आदिल, मोहम्मद असलम व मोहम्मद वामिक पुत्रगण स्वर्गीय युसूफ निवासी मुफ्तीवाडा मेरठ व श्रीमती सन्नो पत्नी स्वर्गीय हाजी नवाब व सफरोज

16 नवंबर को तहसील मेरठ में होगी मैसर्स नूरजहां कोल्ड स्टोरेज के पार्टनर की अचल संपत्ति नीलाम
                          मेरठ (सू0वि0) 15.11.2021
उप जिलाधिकारी मेरठ संदीप भागिया ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी मेरठ के बाकीदार फार्म मैसेज नूरजहां कोल्ड स्टोरेज हापुर रोड मेरठ के पार्टनर श्रीमती नूरजहां पत्नी मोहम्मद यूसुफ व मोहम्मद आदिल, मोहम्मद असलम व मोहम्मद वामिक पुत्रगण स्वर्गीय युसूफ निवासी मुफ्तीवाडा मेरठ व श्रीमती सन्नो पत्नी स्वर्गीय हाजी नवाब व सफरोज पुत्र स्वर्गीय हाजी नवाब व मोहम्मद सरफराज पुत्र हाजी नवाब व सहरोज पुत्र नवाब निवासी 181 सराय जीना कोतवाली मेरठ की अचल संपत्ति अंकन रुपए 1,69,03,578 व अन्य में दिनांक 16 नवंबर 2021 को तहसील मुख्यालय पर प्रातः 10रू00 बजे नीलाम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति दिनांक, समय व स्थान पर उपस्थित होकर नीलामी का लाभ उठाएं। नीलाम से संबंधित कोई भी जानकारी किसी भी कार्य दिवस में तहसील मुख्यालय से प्राप्त की जा सकती है ।सबसे अधिक बोली दाता के नाम में नीलामी छोड़ा जाएगा। नीलाम धनराशि का 1ध्4 भाग तुरंत जमा करना होगा शेष 3ध्4 भाग 15 दिन के अंदर जमा करना होगा । नीलाम स्वीकृत ध् अस्वीकृत  का अधिकार उनके पास ही होगा तथा उनकी स्वीकृति उपरांत ही उक्त अचल संपत्ति नीलाम क्रेता (उच्च बोली दाता) को दिलाई जाएगी । अन्य शर्तों की जानकारी कार्य दिवस में तहसील संग्रह कार्यालय मेरठ से की जा सकती है।