प्रबन्ध निदेशक ने दिये ट्रांसफार्मरों की जाँच एवं अनुरक्षण कार्य हेतु सभी 14 जनपदों मे विशेष अभियान चलाने के निर्देश

मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, हापुड़, अमरोहा, बिजनौर, बुलन्दशहर, गाजियाबाद एवं नोएडा जनपदों के वितरण खण्डों को अनुरक्षण अभियान चलने के निर्देश दिये हैं।

प्रबन्ध निदेशक ने दिये ट्रांसफार्मरों की जाँच एवं अनुरक्षण कार्य हेतु सभी 14 जनपदों मे विशेष अभियान चलाने के निर्देश

प्रबन्ध निदेशक ने दिये ट्रांसफार्मरों की जाँच एवं अनुरक्षण कार्य हेतु सभी 14 जनपदों मे विशेष अभियान चलाने के निर्देश

प्रबन्ध निदेशक श्रीमती ईशा दुहन, आई०ए०एस० ने उपभोक्ताओ को ग्रीष्म ऋतु में सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने हेतु ट्रांसफार्मरों की क्षतिग्रस्तता पर, प्रभावी नियंत्रण करने के लिए सभी 14 जनपदों मेरठ, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, हापुड़, अमरोहा, बिजनौर, बुलन्दशहर, गाजियाबाद एवं नोएडा जनपदों के वितरण खण्डों को अनुरक्षण अभियान चलने के निर्देश दिये हैं। यह अभियान दिनांक 01 फरवरी 2025 से दिनांक 28 फरवरी 2025 तक प्रभावी रहेगा, इस दौरान विद्युत व्यवस्था के सुद्धीकरण, अनुरक्षण से संबंधित कार्य किये जाऐगें।

अभियान का उद्देश्य ट्रांसफार्मरों एवं पावर ट्रांसफार्मरों की प्री-वेन्टिव मेटेनेन्स जैसे अर्थिग, लोड बैलेसिंग, ओवर लोडिग आदि की जॉच ऑन-साइट अनुरक्षण के तहत की जा रही है। ग्रीष्म काल में ट्रांसफार्मरों की जॉच एवं अनुरक्षण के कार्यों के अभाव में ट्रांसफार्मर बार-बार क्षतिग्रस्त होते हैं जिससे विद्युत आपूर्ति प्रभावित होती है। अनुरक्षण अभियान मे पेड़ो की टहनियों की कटाई / छटाई के कार्य, ट्रांसफार्मर एवं उनके प्रोटेक्शन की जॉच, एल०टी० लाईन, मीटरिंग यूनिट आदि का निरीक्षण अनुरक्षण के कार्य मौके पर, किये जा रहे हैं। प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये हैं

कि यह अभियान तत्काल प्रभाव से सभी 14 जनपदों में प्रभावी रहेगा, जिससे ग्रीष्म ऋतु में उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जा सके।

अनुरक्षण माह के तहत डिस्कॉम के सभी 14 जनपदों के वितरण खण्डों को 33/11 के0वी के स्विच यार्ड के कार्य, 33/11 के0वी0 के पावर ट्रांसफार्मर, 11 केवी वी०सी०बी० अनुरक्षण के कार्य, 33/11 केवी लाईन कार्य, वितरण परिर्वतक का कार्य, 0.4 के०वी० लाईन का कार्य एवं 11 के०वी० स्विच गियर प्रोटेक्शन आदि कार्य सहित कुल 73927 कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है।

जिसमे से अब तक लगभग 1009 कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। इस संबंध में प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये हैं कि माननीय जन-प्रतिनिधियों को शट डाउन से संबंधित सूचना से अवगत कराते हुये नियोजित शट-डाउन की पूर्व सूचना, समाचार पत्रों में प्रकाशित करायी जाये। इस कार्य को अधिक सुव्यवस्थित प्रकार से कराये जाने के निर्देश प्रबन्धन द्वारा दिये गये हैं।

अनुरक्षण कार्य के दौरान लापरवाही बरते जाने पर सख्त कार्यवाही की जाऐगी। अनुरक्षण माह के सफल क्रियान्वयन के लिये सभी सम्मनित उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।