ढाई साल में 5.77 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल से जल पहुंचाया गया : जल शक्ति मंत्रालय

नई दिल्ली, 16 फरवरी देश में हर घर तक नल से जल पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे जल जीवन मिशन के तहत ढाई साल की अवधि में 5.77 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल से पेयजल पहुंचाया गया और अब नौ करोड़ परिवारों को यह सुविधा मिल रही है।

ढाई साल में 5.77 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल से जल पहुंचाया गया : जल शक्ति मंत्रालय

नई दिल्ली, 16 फरवरी  देश में हर घर तक नल से जल पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे जल
जीवन मिशन के तहत ढाई साल की अवधि में 5.77 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल से पेयजल पहुंचाया गया और
अब नौ करोड़ परिवारों को यह सुविधा मिल रही है।

जल शक्ति मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, वर्ष 2024 तक हर घर तक नल से जल पहुंचाने के उद्देश्य से 15 अगस्त
2019 को जल जीवन मिशन की घोषणा की गई थी।

उस समय भारत में केवल 3.23 करोड़ परिवारों (17
प्रतिशत) को नल से जल प्राप्त हो रहा था।


जल शक्ति मंत्रालय ने बताया कि इसके बाद करीब ढाई वर्ष के दौरान 5.77 करोड़ ग्रामीण परिवारों तक नल से
पेयजल पहुंचाया गया और अब नौ करोड़ ग्रामीण परिवारों को यह सुविधा प्राप्त हो गई है।


जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट किया, ‘‘ ग्रामीण भारत में हर घर जल तेजी से हकीकत बन रहा है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ की सोच के साथ जल जीवन मिशन से भारत के सुदूर हिस्सों
में लोगों का जीवन आसान हो रहा है और ग्रामीण महिलाओं को सम्मानपूर्ण जीवन मिल रहा है। ’’


मंत्रालय के अनुसार, पांच वर्ष के दौरान प्रत्येक ग्रामीण परिवार तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है और
इस उद्देश्य से वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट में 3.8 करोड़ ग्रामीण परिवारों तक नल से जल पहुंचाने के लिये
60 हजार करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं।