बुलंदशहर ढाई करोड़ के फ़र्ज़ी डाक टिकट के गवन का मामला
बुलंदशहर मै फ़र्ज़ी डाक टिकट के मामले लखावटी डाक घर मै तैनात उप डाक पाल राहुल कुमार और बाहरी व्यक्ति राजेश और एक अज्ञात के खिलाफ ढाई करोड़ के गवन के मामले में सीबीआई ने रिपोर्ट दर्ज की है
ढाई करोड़ के फ़र्ज़ी डाक टिकट के गवन का मामला सामने आया है
ढाई करोड़ के गवन के मामले में सीबीआई ने रिपोर्ट दर्ज की है और पूछताछ की है दोनों पर आरोप है कि मई 2023 से नवंबर 2024 तक बुकिंग में उप डाकपाल ने करीब ढाई करोड़ के फर्जी टिकट लगाए थे इस मामले में अब गाजियाबाद सीबीआई की एंटी करप्शन बिग उप डाकपाल और दो अन्य व्यक्ति जो डाकघर में डाक लाने का काम करते थे उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है शुक्रवार को सीबीआई ने उप डाक पाल राहुल को लखावटी पोस्ट ऑफिस में ले जाकर पूछताछ की बता दें कि सीबीआई रेड के बाद बुलंदशहर के डाक पाल ने सुसाइड कर लिया था
डाक अधीक्षक ने डाकखाने में बुक कराई गई मेल पर लगे डाक टिकटों की जांच के लिए भारतीय प्रतिभूति मुद्रणालय नासिक भेजें इनमें ₹1 का बाल गंगाधर तिलक ₹5 का मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ₹10 का मदर टेरेसा का टिकट शामिल रहे भारतीय प्रतिभूति मुद्रणालय नासिक की जांच में ₹1 वाले टिकट को छोड़कर अन्य सभी जाली मिलेकरीव एक माह पहले उप डाकपाल एक बाबू गोपाल वह एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को निलंबित किया गया था लखावटी स्थित अमर सिंह महाविद्यालय परी शर्मा संचालित उप डाक खाना नगर के गिरधारी निवासी राहुल कुमार मई 2023 से 2024 तक उप डाक पाल के पद पर कार्यकरत थे
जाँच के दौरान सामने आया कि 26 नवंबर को 38 33 पंजीकृत लिफाफे पर एक व्यक्ति डाक टिकट लगाकर पहुंचा है सभी पंजीकृत लिफाफे लखावटी डाकघर से बुक होने गए लिफाफे पर लगे डाक टिकट पर संदेह होने पर विभाग अफसरो ने जांच की तो यह सभी डाक टिकट जाली पाए गए जांच में सामने आया की रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट व पार्सल की बुकिंग में 2 करोड़ 50 लाख 91 हजार के जाली टिकट लगाकर फर्जीवाड़ा किया गया है
फर्जी टिकट के माध्यम से उक्त धनराशि को विभाग के खाते में जमा करने के बजाय निजी हित में प्रयोग किया गया