एक वृक्ष मां के नाम रिसिया ब्लाक क्षेत्र में पूर्ण लक्ष्य के साथ पौध रोपड़
Www.aajkamudda.com

*_दिलशाद अहमद - आज का मुद्दा_*
रिसिया ब्लाक क्षेत्र के सभी गांव पंचायतों में एक वृक्ष मां के नाम के पौध लगाए गए है ये सभी पौध पूर्ण लक्ष्य के साथ जिनमे2लाख 40 हजार निर्धारित थे,उस लक्ष्य को हासिल कर लिया गया है।
रिसिया ब्लाक परिसर में शनिवार को ही संजय जायसवाल प्रमुख प्रतिनिधि एवम अनिरुद्ध कुमार तहसीलदार सदर की अगुवाई में पौध रोपड़ किया गया, , इस पौध रोपड़ कार्यक्रममें विनोद कुमार यादव बी डी ओ रिसिया, महेश अग्रवाल सहित शामिल रहे,यहां पर बेल,अर्जुन के साथ फलदार पौधे लगाए गए है।
रिसिया नगर पंचायत की ओर से गल्लामंडी के परिसर में राकेश कुमार मौर्य एस डी एम सदर/अधिशाषी अधिकारी रिसिया के द्वारा मुन्नी देवी अध्यक्ष नगर पंचायत की मौजूदगी में पेड़ पौधे को लगाया है।
इस दौरान अजितंजय भारतीय प्रतिनिधि,मंडी सचिव नेभी परिसर में पौध रोपड़ किया,इसी तरह बंगला चक के कपूरे बाबा मंदिर परिसर में भी पौध रोपड़ तहसीलदार अनिरुद्धकुमार के द्वारा गुलामुदीन जिलानी ए डी ओ पंचायत,सरोज कुमार सिंह , सुरेश प्रताप सिंह की मौजूदगी में पौध रोपड़ किया ।
वहीवृज नरेश वीना देवी इंटर कालेज के परिसर में भी पौध रोपड़ संजय जयसवाल प्रमुख प्रतिनिधि एवम विनोद कुमार यादव बी डी ओ रिसिया के द्वारा किया गया,इस विद्यालय को 8 पंखे प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा दान दिया गया।