उधार दिए 1.20 लाख रुपए मांगने पर फौजी की गोली मारकर हत्या
खुर्जा। जंक्शन चौकी क्षेत्र की विमला नगर कॉलोनी में बुधवार रात को उधार दिए 1.20 लाख रुपए मांगने पर फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसमें मृतक के पिता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
उधार दिए 1.20 लाख रुपए मांगने पर फौजी की गोली मारकर हत्या
खुर्जा। जंक्शन चौकी क्षेत्र की विमला नगर कॉलोनी में बुधवार रात को उधार दिए 1.20 लाख रुपए मांगने पर फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसमें मृतक के पिता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
विमला नगर कॉलोनी निवासी सत्यवीर ने बताया कि उसका 24 वर्षीय बेटा गौरव स्पोर्ट्स कोटे से भारतीय सेना में भर्ती हुआ था। गौरव ने कॉलोनी में स्थित दुकानदार भजनलाल के भतीजे बाबूलाल को 1 लाख 20 रुपए उधार दिए थे। वह काफी दिन से अपने रुपए वापस मांग रहा था। बुधवार रात को वह किसी काम से दुकान पर गया और वहां मौजूद बाबूलाल से अपने रुपए की मांग करने लगा। इसी बात पर बाबूलाल और गौरव के बीच विवाद हो गया। इसमें बाबूलाल ने तमंचे से गौरव को गोली मार दी, जिसमें गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित परिजन गौरव को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
सीओ खुर्जा भास्कर मिश्रा ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर बाबूलाल और अज्ञात के खिलाफ बीएनएस 109(हत्या) में मुकदमा दर किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।