सुबह 5 बजे से ही स्कूटी सवार अवैध रूप से स्कूटी पर रख कर बेच रहा शराब शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई
आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस नगर में चल रहे अवैध शराब बिक्री के कारोबार पर रोक लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है।

आज का मुददा बुलंदशहर, (त्रिलोक चन्द)
शासन द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे के बाबजूद आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस नगर में चल रहे अवैध शराब बिक्री के कारोबार पर रोक लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है। आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस की लापरवाही के चलते सुबह 5:00 से ही शुरू हो जाती है अवैध शराब की बिक्री। गली में खड़े होकर स्कूटी सवार युवक बेधड़क होकर खुलेआम शराब बेच रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी अवैध शराब बिक्री कर रहे युवक के खिलाफ आबकारी भिभाग द्वारा कोई कार्रवाई नही हो रही है।
नगर के मोहल्ला भूड़ में दिन निकलते ही डाकखाने वाली गली मयखाने में तब्दील हो जाती हैं। इस गली में सुबह 5 बजे से लेकर पूरे दिन शराबियों का कब्जा हो जाता है। हर रोज शराबी उत्पात मचाते रहते हैं। कैमरा देखकर अवैध तरीके से अपनी स्कूटी में शराब रखकर बेच रहा युवक व अवैध शराब खरीदने वालों में हड़कंप मच गया है। आपको बतादें कि ये कोई वाइन शॉप नहीं है बल्कि स्कूटी पर रखी एक शराब की दुकान है। जहां सुबह 5:00 से ही अवैध तरीके से शराब की बिक्री शुरू हो जाती है। ऐसा नहीं है कि स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस व आबकारी विभाग से नहीं की है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार इस मामले की पुलिस से शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसके बाद आबकारी पुलिस व सम्बन्धित अधिकारियो से इसकी शिकायत की गई लेकिन अबैध तरीके से शराब बेच रहे व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेके से 20 मीटर की दूरी पर मंदिर है और ठेके से 50 मीटर की दूरी पर स्कूल है, और मोहल्ला भूड़ का मेन रास्ता है। भूड़ के मेंन रास्ते पर ही सुबह 5:00 से ही अबैध तरीके से शराब बिक्री और शराबियों का आतंक शुरू हो जाता है। गली के रास्ते से महिलाओं व बच्चियों का निकलना मुश्किल होता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अवैध शराब की यह बिक्री पुलिस के नाक नीचे होती है। अवैध शराब बिक्री पर स्थानीय चौकी पुलिस व आबकारी विभाग पुलिस कोई कार्रवाई क्यों नहीं करती? मतलब साफ है कि पुलिस व आवकारी विभाग कार्रवाई के नाम पर सिर्फ लीपा-पोती के खेल करने का काम कर रही है। पुलिस की इस लापरवाही के चलते आम लोगों परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वहीं महिलाओं भी आए दिन छेड़खानी की शिकायत करती हैं।