सेक्टर 62 में यू-टर्न बंद करने से जाम
नोएडा, 14 फरवरी रोड नंबर-6 (सेक्टर-62 मॉडल टाउन से सेक्टर-71 अंडरपास) को सिग्नल व जाम फ्री करने के लिए प्राधिकरण काम कर रहा है।
नोएडा, 14 फरवरी नंबर-6 (सेक्टर-62 मॉडल टाउन से सेक्टर-71 अंडरपास) को सिग्नल व जाम
फ्री करने के लिए प्राधिकरण काम कर रहा है।
इसके कारण सोमवार को सेक्टर-62 फोर्टिस अस्पताल के सामने यू-
टर्न बंद करने से दो किलोमीटर जाम लग गया।
इस रास्ते पर दोनों ओर लोग जाम में फंसे रहे। दोपहर बाद एक
यू-टर्न खोले जाने से जाम की समस्या कम हुई।
नोएडा प्राधिकरण रोड नंबर-6 के अलावा एमपी वन और डीएससी रोड को भी सिग्नल फ्री कराने की योजना पर
काम कर रहा है। रोड नंबर-6 पर जो यू-टर्न अभी बने हुए हैं, उनका डिजाइन गलत है।
ऐसे में वाहन एक बार में
ठीक ढंग से मुड़ नहीं पाते। ऐसे में इन यू-टर्न के डिजाइन में बदलाव किया जा रहा है। सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन के
सामने यू-टर्न को बंद कर डिजाइन में बदलाव करने का काम पूरा रविवार को पूरा कर लिया गया था।
संबंधित
निर्माण कंपनी ने सोमवार को इस यू-टर्न को तो खोला नहीं, साथ ही सेक्टर-62 फोर्टिस अस्पताल के सामने बने
यू-टर्न को भी बंद कर काम शुरू कर दिया।
ऐसे में सेक्टर-71 अंडरपास की ओर से आकर फोर्टिस के सामने बने
यू-टर्न से मुड़कर ममूरा, सेक्टर-63, 64 आदि स्थान के लिए जाने वाले वाहन चालकों के सामने सुबह नौ बजे से
मुश्किल खड़ी हो गई। ऐसे वाहन यू-टर्न पर जाकर फंसने लगे।
आगे पहले से ही मेट्रो स्टेशन के सामने यू-टर्न बंद
मिलने से वाहन चालकों की मुसीबत बढ़ गई। ऐसे में इन वाहन चालकों मॉडल टाउन अंडरपास के ऊपर बने यू-टर्न
से घूमकर ममूरा की ओर लंबा चक्कर काटकर आना पड़ा। इससे दो किलोमीटर जाम लग गया।
जाम लगने पर
यातायात पुलिसकर्मी भी पहुंचे जिससे जाम में थोड़ी कमी आई। दोपहर करीब एक बजे मेट्रो स्टेशन के सामने बने
यू-टर्न को नोएडा प्राधिकरण ने खुलवाया जिससे वाहन चालकों को राहत मिली।
सेक्टर-77 प्रतीक विस्टीरिया सोसाइटी में रहने वाले अवनीश कुमार गाजियाबाद के कौशांबी स्थित एक कंपनी में
काम करते हैं। वह सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे यहां लंबे जाम में फंस गए।
उन्होंने बताया कि फोर्टिस
अस्पताल के सामने से लेकर मॉडल टाउन पुलिस चौकी तक जाम में फंसा रहा।